उमरा हज यात्रा के लिए जाने वालो का माला पहनाकर इस्तकबाल किया
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। उमरा हज के मुकद्दस सफर पर जाने वाले इस्लाम धर्म के पवित्र तीर्थ मक्का मदीना की उमरा हज यात्रा के लिए लगातार प्रस्थान कर रहे हैं। मुण्डवा में 3 लोगों का हज यात्रा के लिये जा रहे हैं। बाड़ावालो का बास मे रहने वाले हुसैन खत्री और उनकी पत्नी नजमा बानो, खातियो की गली मे रहने वाली झुमिया बानो उमरा हज के लिए रवाना हुए। हज यात्रियों को विदाई देने के लिए मुस्लिम समाज के लोगों की भीड़ लगी। उन्होंने फूलों की मालाएं पहनाकर और मिठाई खिलाकर उन्हें उमरा हज के लिए रवाना किया। हज यात्रियों को फूलमाला पहनाकर मुकद्दस हज यात्रा के लिए रवाना किया। सिरदार खत्री ने बताया कि उमरा हज यात्रियों से लोग खास दुआ व पैगंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के दरबार में सलाम पेश करने की दरख्वास्त करते भी नज़र आ रहे हैं।
“मांगेंगे हिन्दुस्तान में तरक्की, अमन व भाईचारगी की दुआ”
हुसैन खत्री ने कहा कि यह मेरी खुशनसीबी है कि अल्लाह और रसूल ने मुझे उमरा हज के लिए चुना। बस जल्द ही मक्का व मदीना शरीफ़ पहुंचने का तमन्ना है। इबादत कर खूब दुआएं मांगनी है मुल्क, परिवार के लिए। हज के तुफैल मक्का व मदीना शरीफ में मौजूद तमाम पवित्र स्थानों को देखने व जानने का मौका भी मिलेगा।
“नसीब वालों को ही मिलता है हज का मौका”
वार्ड पार्षद रुकसाना कहा कि मक्का और मदीना शरीफ़ की यात्रा नसीब वालों को ही मिलती है। हज करके हिन्दुस्तान की खुशहाली, अमन शांति और भाईचारगी की दुआ मांगनी है। दीन और दुनिया संवर गई तो ज़िंदगी कामयाब हो गई। इस मौके पररजाक, हनीफ, आबिद, सतार, शौकिन, मांगू, गुलामदीन, इमरान, रफीक, हकीम, फारुक, असलम, सदाम, सिकन्दर, बुंदू, आरीन, बाबू दानिश, सुफियान, जासमीन, अफसाना, रूखसाना बानो, बाना बेगम, नगीना, बशीरी, भवरी, आमना, फातिमा, कमुडी, छोटी, रईशा, चुका, खातुनी, लाडमोहम्मद खोखर, सिकंदर, इकबाल, हकीम, सदीक, उस्मान, जाकीर, अजीज, अल्लाह बक्स खोखर आदि खोखर मौजूद रहे।
