पशुपालन विभाग के स्वयंसेवकों ने ज्ञापन सौंप नियमित ड्यूटी पर लगाने की मांग की
कुचेरा (रिपोर्टर मेहबूब खोखर)। नागरिक सुरक्षा विभाग सहायता कलेक्ट्रेट में कार्यरत स्वयंसेवको ने जिला प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपकर मांगों का समाधान की मांग की। उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग में कार्यरत पशुधन परिचर, जलधारी व सफाईकर्मी के पद पर उन्हें 12 माह तक काम करने के लिए आदेश दिया गया था, लेकिन स्वयंसेवकों से मात्र 1 माह तक काम कराया गया, आगे काम करने के लिए आदेश नहीं दिए गए। ऐसे में डेढ़ सौ स्वयंसेवक बेरोजगार हो गए हैं, जबकि अन्य जिलों में स्वयं सेवकों से की नियमित ड्यूटी चल रही है। ऐसे में उन्हें पशुपालन विभाग में नियमित रूप से डयूटी पर लगाया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में पे किशोर, भरत होड़ा, दामोदर, मुन्नाराम, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार, सुनील, राजूराम, राकेश, जयप्रकाश, भवानीसिंह, भरत, गौरव पारीक, अनिल कुमार, नेमनाथ, अमरसिंह व प्रहलाद शर्मा मौजूद थे।
