हादसे में हाथ और पैर गंवाने वाले पिता-पुत्र को 31 हजार रूपए की सहायता दी, मंजीतपाल सिंह ने सदा हर संभव सहायता का दिलाया भरोसा

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

हादसे में हाथ और पैर गंवाने वाले पिता-पुत्र को 31 हजार रूपए की सहायता दी,

मंजीतपाल सिंह ने सदा हर संभव सहायता का दिलाया भरोसा

लाडनूं (kalamkala.in)। हादसा कब किसका जीवन बर्बाद कर डाले, इसका किसी को भी पूर्वाभास तक नहीं होता। मनुष्य जिन उम्मीदों के साथ रास्ता तय करने के लिए चलता है, उन सारी उम्मीदों पर पलक झपकते ही पानी फिर जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ लाडनूं के डीजे संचालक सुशील तेजस्वी (38) निवासी वाल्मीकि बस्ती लाडनूं के साथ, वह अपने पुत्र प्रिंस तेजस्वी (15) के साथ डीजे लेकर जा रहा था और अचानक गाय उसके रास्ते में आ गई, जिसे बचाने के लिए उसने प्रयास किया और डीजे वाहन पलट गया। गत 19 अगस्त को हुए इस हादसे में सुशील तेजस्वी व उसके पुत्र प्रिंस तेजस्वी दोनों विकलांग बन गए। इस हादसे में पिता सुशील को अपने एक हाथ से हाथ धोना पड़ा है, वहीं उसके पुत्र प्रिंस को अपना एक पैर गंवाना पड़ा है। सुशील के हाथ का दो बार आपरेशन किया जाकर काटना पड़ा था।

सोशल मीडिया पर हुई थी मदद की अपील 

इन दोनों पिता-पुत्र के बारे में सोशल मीडिया पर एक अपील जारी की गई है, जिसमें इसका उल्लेख करते हुए बताया गया है कि ये दोनों अत्यंत गरीब है और अपने परिवार में ये दोनों ही कमाने वाले थे। अब इन दोनों के सामने मुसीबतों का पहाड़ टूट आया है। इसमें उसके फोन-पे नम्बर 7378032615 भी दिए गए हैं।

सहायतार्थ पहुंचे मंजीत पाल सिंह 

इस बारे में जानकारी मिलने पर श्री आनंद परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष मंजीत पाल सिंह सांवराद उनसे मिलने घोड़ावत होस्पिटल पहुंचे और उनकी स्थिति को देख कर उन्होंने तत्काल 31 हजार रूपए सहायतार्थ पीड़ित पिता-पुत्र के सुपुर्द किए। मंजीतपाल सिंह के साथ समाजसेवी कंचनदेवी भूतोड़िया भी थी। इस अवसर पर डा. वीएस घोड़ावत भी मौजूद रहे।इनके अलावा समिति के महासचिव नंन्दकिशोर स्वामी, मुराद खान, धर्मेन्द्र, हड़मानराम बिड़ला, राजेन्द्र चोटिया, पार्षद मोहनसिंह चौहान, पार्षद संदीप प्रजापत, प्रताप सिंह आजवा, रणवीर सिंह, गोविन्द स्वामी, आजाद सिंह मड़ाम, भवानी सिंह मडाम, भैराराम बालसमंद, शक्ति सिंह बिंजासी आदि कार्यकर्ता भी थे। इस अवसर पर मंजीतपाल सिंह ने उन्हें यथावश्यकता हरसंभव मदद देने का भरोसा भी दिया।
kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं के मालियों के मौहल्ले में जेंडर समानता पर महिलाओं की समूह चर्चा व जागरूकता कार्यक्रम, रुडीप के डिप्टी टीम लीडर अनिल सिंह ने महिला इंटर्नशिप कार्यक्रम, महिला कौशल विकास कार्यक्रम, महिला प्रशिक्षण कार्यक्रमों और महिला स्वास्थ्य गतिविधि की जानकारियां साझा की

Advertisements
Advertisements
Advertisements