BREAKING NEWS
सिवरेज का महत्व समझाने का अभियान जारी, स्वच्छता को बताया सबसे जरूरी नगर पालिका कर्मचारियों ने लोगों का घूमना, आना-जाना, रहना और जीना किया हराम, एसडीएम को ज्ञापन देकर आंदोलन की चेतावनी दी, मृत गौवंश के शव छींपोलाई के खुले क्षेत्र में धड़ल्ले से फेंके जा रहे हैं, गुस्साए लोगों व गौसेवकों ने नगर पालिका को पाबंद करने की मांग कीनैतिक मूल्यों व संस्कृति को बाल साहित्य में सहेजें- प्रहलाद सिंह झोरड़ा, राजस्थानी युवा गीतकार प्रहलाद सिंह झोरड़ा को साहित्य अकादमी द्वारा राजस्थानी बाल साहित्य पुरस्कार मिलाखेत में चरती बकरियां गायब हुई, रपट दर्ज कर पुलिस जांच शुरूदेव-वसन होते हैं छंद, इनमें अमरत्व प्रदान करने की ताकत- डा. गजादान चारण, डेह के पवन पहाड़िया को मिला पं. मधुकर गौड़ राजस्थानी सार्थक साहित्य सम्मान
सिवरेज का महत्व समझाने का अभियान जारी, स्वच्छता को बताया सबसे जरूरी
सिवरेज का महत्व समझाने का अभियान जारी, स्वच्छता को बताया सबसे जरूरी लाडनूं (kalamkala.in)। सीवरेज परियोजना के कार्य कर रही राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना