मीठड़ी के विद्यालय में पंखे भेंट करने पर दानदाता ऋषभ जैन का किया सम्मान
मीठड़ी मारवाड़ (लाडनूं)। स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह ऋषभ जैन नागौर ने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए दो पंखे भेंट किए हैं। उन्होंने प्रेरक हनुमान स्वामी की प्रेरणा से विद्यालय को ये पंखे प्रदान किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सतीश नारवाल ने दानदाता जैन को माल्यार्पण, साफा पहना कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नारवाल ने कहा कि इस सरकारी कार्यालय में भामाशाहों के बूते पर ही संसाधनों की कोई कमी नहीं रही है। इस अवसर पर व्याख्याता चंद्राराम मेहरा, ओमप्रकाश मीणा, राजूलाल स्वामी, वीरेंद्र सिंह शेखावत,राहुल खंडेलवाल, अभिषेक शर्मा, नाथूराम सैन आदि भी उपस्थित रहे।