लाडनूं पुलिस ने ट्यूबवैलों से केबल चुराने वाले चोर को पकड़ा, कब्जे से 150 फुट केबल बरामद

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं पुलिस ने ट्यूबवैलों से केबल चुराने वाले चोर को पकड़ा, कब्जे से 150 फुट केबल बरामद

लाडनूं (kalamkala.in)। ट्यूबवैल से केबल चोरी के प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने निम्बी जोधां से आरोपी सुखाराम (27) पुत्र कुशलराम नायक निवासी हुडास को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।आरोपी ने गत 29-30 जुलाई की रात्रि में खेतों में से ट्यूबवैल की केबल चुराई थी। आरोपी के कब्जे से चुराई गई करीब 150 फीट बिजली की केबल भी पुलिस ने बरामद की है।

इस रिपोर्ट पर की गई कार्रवाई

इस प्रकरण की रिपोर्ट हरिराम ने 4 अगस्त को पुलिस थाने में आकर दी और बताया कि 29 जुलाई को रात्रि में उसकी ट्यूबवैल से स्टार्टर तक लगी हुई करीब 150 फीट केबल व उसके काकाजी रामूराम की ट्यूबवैल से स्टार्टर तक की केबल करीब 50 फुट तक काट कर कोई अज्ञात चोर 30 जुलाई को चुरा कर ले गये। पुलिस ने इस रिपोर्ट को प्रकरण संख्या 206 दिनांक 04.08.2024 अन्तर्गत धारा 303 (2) बीएनएनएस में दर्ज किया और अनुसंधान कार्य एएसआई राजेन्द्र गिला को सौंपा गया।

इस प्रकार की गई पुलिस कार्रवाई

इस मामले में आसूचनाओं के संकलन और तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए बेहतर टीम वर्क एवं फील्ड इंटेलिजेन्स की सहायता से मुलजिम सुखाराम को दस्तयाब कर पूछताछ की जाकर गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशादेही से उसके द्वारा चुराई गई करीब 150 फुट केबल बरामद की गई। अभी मुलजिम से पुलिस अनुसंधान जारी है और अन्य इसी प्रकार की चोरियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (आई.पी.एस.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा तथा वृताधिकारी विक्की नागपाल के निकटतम सुपरविजन में लाडनूं थानाधिकारी रामनिवास मीणा ने मय पुलिस जाप्ता के इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस टीम में थानाधिकारी रामनिवास मीणा, एएसआई राजेन्द्र गिला, कांस्टेबल सुखाराम और रामकुमार शामिल रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements