लाडनूं में किया गया डीडवाना की दिव्या चोपड़ा के अठाई तप का प्रत्याख्यान, समारोह पूर्वक हुआ तप अभिनंदन

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में किया गया डीडवाना की दिव्या चोपड़ा के अठाई तप का प्रत्याख्यान, समारोह पूर्वक हुआ तप अभिनंदन

लाडनूं (kalamkala.in)। डीडवाना की महिला द्वारा अपने अठाई तप का प्रत्याख्यान यहां लाडनूं आकर पहली पट्टी स्थित ऋषभद्वार भवन में समारोह पूर्वक किया। सुरेश चोपड़ा की कुल वधु एवं विनय चोपड़ा की पत्नी दिव्या चोपड़ा अठाई तप का प्रत्याख्याण करने के लिए डीडवाना से ऋषभ द्वार प्रांगण में वृद्ध सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वीश्री प्रमिला कुमारी के सान्निध्य में उपस्थित हुई। समारोह में सभी सभा-संस्थाओं ने दिव्या चोपड़ा का तप अभिनंदन साहित्य एवं पटके प्रदान कर किया। वृद्ध सेवा केंद्र व्यवस्थापिका प्रमिला कुमारी ने इस अवसर पर साध्वीश्री ने प्रेरणा पाथेय प्रदान किया। उन्होंने कहा कि दिव्या को उन्होंने एक उपवास का कहा था, लेकिन आज यह अठाई तप का प्रत्याख्याण करने के लिए वह उपस्थित हुई है। इस अवसर पर तेरापंथ महिला मंडल की बहनों ने मंगल गीत के द्वारा तप अभिनंदन किया। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष प्रकाश बैद, अणुव्रत समिति लाडनूं के संरक्षक शांतिलाल बैद, उपासिका डॉ. सुशीला बाफना ने अपने भावों की अभिव्यक्ति प्रदान की। तप अभिनंदन में साध्वी वृंद ने सामूहिक गीतिका द्वारा तपस्विनी बहन के भाव बढाए। तपस्विनी बहन दिव्या चोपड़ा के परिवार से सुरेश चोपड़ा, विनीता बोरड़, खुशी मोहनोत, हर्षिता संचेती, कुलदीप मोहनोत, विनय चोपड़ा आदि सभी ने अपने भावों की अभिव्यक्ति गीतिका के माध्यम से की। तप अभिनंदन के इस आयोजन में सभी सभा-संस्थाओं के पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्यगण, श्रावक-श्राविका एवं डीडवाना से पधारे गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

देश के लिए महत्वपूर्ण कदम- राजस्थान को मिलेगा अब सिंधु नदी का पानी, तेजी से चल रहा है काम, अगले 3 साल में मिल जाएगा सिंधु का पानी, पाकिस्तान से हुई संधि निलम्बित, जागेगा राजस्थान का भाग्य, नहरों के जरिये आएगा सिंधु नदी का पानी राजस्थान

नागौर की पहचान बन चुके हैं ‘मामा के मिर्ची-बड़े’, एक बार चखा तो मन कहेगा- और दो, इस मिर्ची बड़े के अनोखे स्वाद के दीवाने हैं लोग, रमेश सांखला चला रहे हैं नागौर की यह 60 साल पुरानी दुकान, यहां मसालों के लिए प्रयुक्त होते हैं मिट्टी के बर्तन और तलने के लिए केवल मूंगफली का तेल