लाडनूं नगर पालिका द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए अभियान चला कर किया लोगों को प्रेरित, चिह्नित स्थलों पर बनाई रंगोली,
बस स्टेंड, सुखदेव आश्रम, रघुराठौड़ी बाग, करंट बालाजी रोड पर चलाया विशिष्ट अभियान, हर वार्ड में किया जा रहा है विशेष अभियान
लाडनूं (kalamkala.in)। ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लाडनूं शहर के सभी 45 वार्डों में 1 अक्टूबर तक चलाए जाने वाले व्यापक सफाई अभियान के तहत रविवार को वार्ड नंबर 19 में सफाई कर्मचारियों ने विशेष सफाई अभियान को अंजाम दिया। साथ ही स्वच्छता लक्षित इकाई के तहत नगर पालिका लाडनूं में बस स्टेशन, सुखदेव आश्रम, रघुराठौड़ी बाग, करंट बालाजी रोड पर चिन्हित सीटीयू को साफ करवाकर वहां पर रंगोली बनाकर लोगों को खुले में कचरा नहीं डालने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान सड़कों, नालियों, सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गई।
नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता दीपक मीणा ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत शहर के सभी वार्डों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे सफाई अभियान में सहयोग करें और अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाए रखने में योगदान दें। इस मौके पर सफाई निरीक्षक गोपाल सांगेला, एसबीएम एमआईएस अभियंता राम सिंह मेड़तिया, कार्य वाहक जमादार सुखदेव, ओम प्रकाश, हरेंद्र कुमार, व गणेश चिंडालिया मौजूद रहे।