लाडनूं का तहसील स्तरीय माकपा सम्मेलन सम्पन्न, तहसील कमेटी के गठन में मदनलाल बेरा बने तहसील सचिव
लाडनूं (kalamkala.in)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का चौथा लाडनूं तहसील स्तरीय सम्मेलन यहां किसान छात्रावास में आयोजित किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन माकपा जिला सचिव कामरेड भागीरथ यादव ने किया और कहा कि देश के अन्दर यदि सबसे ईमानदार व संघर्ष करने वाली पार्टी है, तो वो भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी है। हो सकता है इसके पास जनादेश कम हो, लेकिन 35 साल बंगाल में, 20 साल त्रिपुरा में और अभी केरल में इस पार्टी का शासन है। इसके बावजूद कोई भी 1 रुपया का आरोप इस पार्टी के लोगों पर नहीं लगाया जा सकता। सम्मेलन का प्रारंभ माकपा महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि देने से किया गया। इस सम्मेलन में माकपा की लाडनूं तहसील कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी में तहसील सचिव मदनलाल बेरा, कोषाध्यक्ष भंवर सारण, सदस्य शिवभगवान लैड़ी, दुर्गाराम खीचड़, जगदीश पोटलिया, मनाराम मेघवाल, राजु सारण, श्रवण स्वामी, रुपाराम गोरा, रुपाराम खीचड़ सहित 11 सदस्यीय कमेटी बनाई गई। बैठक में बताया गया कि आगामी 20 नवम्बर को डीडवाना में जिला सम्मेलन रखा गया है, जिसमें सीकर सांसद अमराराम आयेंगे।