लाडनूं में बच्चों को संस्कारित करने के लिए राजकीय विद्यालयों में कार्यशालाओें का आयोजन, भूतोड़िया स्कूल में कार्यशाला आयोजित कर किया बच्चों को पुरस्कृत

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में बच्चों को संस्कारित करने के लिए राजकीय विद्यालयों में कार्यशालाओें का आयोजन,

भूतोड़िया स्कूल में कार्यशाला आयोजित कर किया बच्चों को पुरस्कृत

लाडनूं (kalamkala.in)। तेरापंथ महिला मंडल लाडनूं की ओर से संस्कारशाला के अन्तर्गत चैथी कार्यशाला का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार विद्यालय में विद्यार्थियों में अच्छे संस्कारों का वपन कर उनके सुंदर भविष्य का निर्माण करने के लिए 8 कार्यशालाओं के आयोजन का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत चैथी कार्यशाला ’माता-पिता एवं बड़ों का सम्मान’ विषय पर रखी गई। कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ महिला मंडल द्वारा सेठ सूरजमल भूतोड़िया राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय लाडनूं में 6ठी क्लास के बच्चों के बीच किया गया।

कार्यशाला की गतिविधियां

कार्यशाला में उप मंत्री श्रीमती अनीता चैरड़िया ने कोणासन करवाया एवं लाभ बताए। बच्चों के बीच प्रतियोगिता में अंतिमा प्रथम, प्रियंका द्वितीय, कंचना तृतीय ने स्थान प्राप्त किया। अन्य भाग लेने वाले 6 बच्चों को भी उनके साथ परितोषित प्रदान किया गया। बच्चों से बीच-बीच में प्रश्न भी पूछे गए। बच्चों को यह भी बताया गया कि आगामी कार्यशाला हम सत्य एवं ईमानदारी, दूसरी ‘पहले तोलें, फिर बोलं’े की आयोजित की जाएगी, जिसके लिए सभी पूरी तैयारी रखें। कार्यशाला का प्रारम्भ नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ किया गया। इस अवसर पर तेरापंथ महिला मंडल कार्य समिति सदस्य श्रीमती मंजू बैद ने ’महाप्राण ध्वनि’ करवाई एवं बच्चों को उसके लाभ भी बताए। उप मंत्री राजश्री भुतोड़िया ने कविता एवं कार्य समिति सदस्य श्रीमती अंजू बोकड़िया ने माता-पिता एवं बड़ों का सम्मान पर कहानी सुनाई। स्कूल की अध्यापिका मरुधर ने मां पर सुंदर गाना गाया एवं संस्कार पूर्ण कार्यशाला करने के लिए तेरापंथ महिला मंडल का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में संयोजन एवं आभार तेरापंथ महिला मंडल मंत्री श्रीमती राज कोचर ने किया। तेरापंथ महिला मंडल लाडनूं की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन बैद भी कार्यशाला में उपस्थित रही तथा लगभग 30 विद्यार्थी उपस्थित रहे।
kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

Advertisements
Advertisements
Advertisements