पोक्सो एक्ट के आरोपी स्कूल संचालक को फोन कॉल कर मांगी 5 लाख की रंगदारी, जान से मारने की धमकी भी दी,
रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा होना बताया, पुलिस हर दृष्टिकोण से कर रही है जांच
लाडनूं (अबूबकर बल्की, पत्रकार)। तहसील के बल्दू ग्राम स्थित अरिहंत पब्लिक स्कूल के संचालक जेठाराम झाझड़ा ने स्थानीय पुलिस में एक रिपोर्ट देकर एक गैंग पर फोन कॉल द्वारा 5 लाख रूपये भेजने या जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। जेठाराम की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की गई है। जेठाराम ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे उसके मोबाईल पर किसी अनजान व्यक्ति ने अपने मोबाइल नम्बर 8116724640 से कॉल किया। उसने कॉल पर अपने को रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा होना बताया और जेठाराम से 5 लाख रुपए की रंगदारी भेजने या जान से हाथ धोने की धमकी दी गई। कॉल के अंत में उससे कहा गया कि वह पुलिस थाने में रिपोर्ट दे, अपनी सुरक्षा कर ले और कॉल की रिकॉर्डिंग भी कर लेवे।
पोक्सो एक्ट मामले से जुड़ी हो सकती है धमकी
पुलिस का मानना हैं कि स्कूल संचालक के खिलाफ एक परिजन द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई हुई है। यह रिपोर्ट पोक्सो एक्ट के तज्ञत दर्ज है, जिसमें जेठाराम पर एक नाबालिग छात्र को बदनियती से प्रताड़ित करने व हाथ तोड़ डालने का आरोप लगाया गया था। संभवतः यह मामला भी उससे जुड़ा हुआ हो। फिलहाल इस फोन कॉल की रिपोर्ट की जांच निम्बी जोधां पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई राजेंद्र गिला के सुपुर्द की गई है।
इनका कहना है
इस बारे में संचालक की और से कॉल पर धमकी मिलने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा कोई साजिश होने की संभावना लगती है। इस बारे में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। समय रहते उचित कार्रवाई की जाएगी।
– लीलाराम, थानाधिकारी, पुलिस थाना, लाडनूं।
