‘श्राविका गौरव’ कमला कठोतिया का समारोह पूर्वक अभिनंदन किया,
तेरापंथ की सभी संस्थाओं की ओर से भेंट किया गया अभिनंदन पत्र
लाडनूं (kalamkala.in)। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा यहां की कमला कठोतिया पुत्री स्व. सोहनलाल कठोतिया एवं कंचन देवी कठोतिया को ‘श्राविका गौरव’ अलंकरण प्रदान किए जाने पर यहां पहली पट्टी स्थित ऋषभ द्वार में मंगलवार को उनके अभिनंदन का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में तेरापंथ धर्मसंघ की सभी संस्थाओं द्वारा ‘श्राविका गौरव’ अलंकृत कमला कठौतिया को अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। लाडनूं से अभी तक ‘श्राविका गौरव’ सम्मान कमला कठोतिया सहित तीन बहिनों को मिला है। शायर बैंगानी और माणक कोठारी के बाद अब कमला कठौतिया इस अलंकरण की हकदार बनी है। ‘शासनगौरव’ साध्वीश्री कल्पलता एवं सेवाकेन्द्र व्यवस्थापिका साध्वी प्रमिलाकुमारी के सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में साध्वी वृंद ने प्रेरणा पाथेय प्रस्तुत किया। श्राविका गौरव सम्मान प्राप्तकर्ता कमला कठौतिया ने इस अवसर पर अपने भावों की अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। कार्यक्रम में समणी डा. कुसुम प्रज्ञा, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा बैद, मुमुक्षु डा. शान्ता बाई, तेरापंथ सभा के मंत्री राकेश कोचर, तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष सुमन गोलछा, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष सुमित मोदी, अणुव्रत समिति के संरक्षक शान्ति लाल बैद, जैन विश्व भारती के न्यासी राजेश दूगड़, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के लाडनूं अध्यक्ष शोभन कोठारी, तेरापंथ कन्या मंडल की संयोजिका स्वीटी फूलफगर, ओसवाल सभा के कार्यकर्ता आलोक खटेड़, युवक परिषद के मंत्री राजकुमार चौरड़िया, तेरापंथ महिला मंडल की परामर्शक शोभा दूगड़, उपासिका डॉ. सुशीला बाफना, पार्षद रेणु कोचर, पूर्व मंत्री नीता नाहर आदि ने इस सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का प्रारंभ तेरापंथ महिला मंडल की ओर से मंगलाचरण प्रस्तुत करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन तेरापंथ सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र खटेड़ ने किया। कार्यक्रम में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रहीं।