प्रभारी जिला सचिव ने किया आंगनबाड़ी केंद्र व उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण,
लाडनूं के बादेड़ के ‘मैया घर’ आंगनबाड़ी पहुंचे, उप स्वास्थ्य केन्द्र में डिलीवरी पोइंट व दवाएं रखने के निर्देश
लाडनूं (kalamkala.in)। जिला प्रभारी सचिव कन्हैयालाल स्वामी द्वारा लाडनूं तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। इनमें ग्राम बादेड़ के तापड़िया सुप्रीम फाउंडेशन द्वारा विकसित किए गए आंगनबाड़ी केन्द्र “मैया घर” एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के नामांकन व उपस्थिति की जानकारी ली गई एवं सभी बच्चों के नामांकन व उपस्थिति हेतु निर्देशित किया। इसी तरह उप स्वास्थ्य केन्द्र में डिलीवरी पोइंट चालू करने एवं आवश्यक दवाईयां रखने हेतु निर्देशित किया।