‘अध्यात्म एवं जैन पुरातत्व’ पर ओंकार सिंह लखावत का व्याख्यान 26 को
‘अध्यात्म एवं जैन पुरातत्व’ पर ओंकार सिंह लखावत का व्याख्यान 26 को
लाडनूं (kalamkala.in)। जैन विश्वभारती संस्थान में संचालित महादेवलाल सरावगी अनेकान्त शोधपीठ के तत्वावधान में ‘बिशनदयाल गोयल स्मृति व्याख्यानमाला’ के अन्तर्गत 26 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे ‘अध्यात्म एवं जैन पुरातत्त्व’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा। संयोजक प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मुनिश्री जयकुमार के सान्निध्य में आयोज्य इस व्याख्यान कै मुख्य वक्ता ओंकार सिंह लाखावत होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश चन्द्र गोयल रहेंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जैन विश्वभारती संस्थान के कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ करेंगे। व्याख्यान कार्यक्रम आचार्य महाश्रमण ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।