धोलिया की छात्राओं ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में फहराया परचम,
9 छात्राएं 10 खेलों में चैम्पियन बनी, अन्य छात्राओं का रहा सराहनीय रोल
लाडनूं (kalamkala.in)। श्री नंदलाल दाधीच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोलिया की छात्राओं ने 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपने परिश्रम लगन और प्रशिक्षकों वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका मंजु चौधरी और पु.अ. पदमाराम के निर्देशन में विभिन्न इंवेंट्स मे शानदार प्रदर्शन किया तथा साथ ही राजकीय उमा विद्यालय गेलासर मकराना में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चैम्पियन भी रहीं हैं। कुल 9 छात्राओं ने 10 इंवेंट्स में सफलताएं अपने नाम की। इनमें 14 वर्षीय गोला फेंक में यशस्वी बेनिवाल ने, 400 मीटर दौड में हीरा गुर्जर ने, ऊंची कूद में कुसुम शर्मा ने, 100×4 रिले में कुसुम शर्मा, प्रतिज्ञा बेनिवाल, उपासना बेनिवाल व हीरा गुर्जर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 17 वर्ष में गोला फेंक व त्रिकूद में रिद्धिमा बेनिवाल ने दूसरा स्थान हासिल किया। 14 वर्षीय 600 मीटर दौड में प्रतिज्ञा बेनिवाल, 80 मीटर बाधा दौड़ में कुसुम शर्मा ने तीसरी तथा 17 वर्षीय 100 में दीपिका निठारवाल ने व रिले रेस में लक्ष्मी कंवर, संगीता, रिद्धिमा बेनिवाल, तथा दीपिका निठारवाल ने तीसरा स्थान हासिल किया। एसडीएमसी सदस्यों रिद्धकरण बेनिवाल, गणपत सिंह, थानमल शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि मोतीसिंह, श्रीमती नीलम देवी, सचिव केसाराम प्रजापत, उपाचार्य लिछमनराम आदि ने इन छात्राओं का स्वागत कर सफलता पर खुशी प्रकट की।