क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं रखेंगे- विधायक मुकेश भाकर,
दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित
लाडनूं (मोमुका, kalamkala.in)। दीपावली पर्व पर यहां विधायक मुकेश भाकर ने अपने आवास पर दिपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया और सभी क्षेत्रवासियों को दीपोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र के विकास का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर दिन भर आने-जाने वाले शुभचिंतकों की भीड़ लगी रही। सम्मेलन में दीपावली पर परस्पर शुभकामनाएं देने के साथ लोगों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं भी विधायक के समक्ष रखी। विधायक मुकेश भाकर ने सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र करवा कर राहत प्रदान कराने का भरोसा दिलाया। इस दौरान बताया गया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी विधायकों की तरह ही विधायक भाकर को दीपावली की शुभकामनाएं और मिठाई भिजवाई है।
ये सब प्रमुख लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर पंचायत समिति के प्रधान हनुमान राम कासनियां, उप प्रधान प्रतिनिधि कालूरामु गैनाणा, नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खां लाडवाण, उपाध्यक्ष मुकेश खींची, पीसीसी मेम्बर कैलाश निठरवाल, किसान नेता पन्नालाल भामू, छात्र नेता शुभम् रैवाड़, कांग्रेस आईटी सेल के राष्ट्रीय महासचिव मो. मुश्ताक खान कायमखानी, पूर्व पार्षद फैजू खां, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जयराम बुरड़क, बाबूलाल, शौकत खां, भंवरलाल, सुरेश कुमार, सुरेन्द्र शर्मा, खेमाराम, अयूब खां मोयल, रमजान सिलावट, पार्षद नौशाद सिसोदिया, सुरजाराम भाकर, पवन सिंह, पप्पू, उस्ताद खां, मोहम्मद अली फतनाण, साबिर कुरैशी, सलीम लखारा, बंशी खां, पार्षद सतार खां, मुनसब खां आदि शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
