जैविभा विश्वविद्यालय का 15वां दीक्षांत समारोह 11 नवम्बर को सूरत में, 21 को पी.एचडी., 1 को डी.लिट. व 10 को गोल्ड मैडल सहित कुल 1917 विद्यार्थियों को दी जाएगी डिग्रियां

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

जैविभा विश्वविद्यालय का 15वां दीक्षांत समारोह 11 नवम्बर को सूरत में,

21 को पी.एचडी., 1 को डी.लिट. व 10 को गोल्ड मैडल सहित कुल 1917 विद्यार्थियों को दी जाएगी डिग्रियां

लाडनूं (kalamkala.in)। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) का 15वां दीक्षांत समारोह गुजरात के सूरत में भगवान महावीर विश्वविद्यालय वेसू में आचार्य महाश्रमण चातुर्मास प्रवास स्थल पर 11 नवम्बर को अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य में आयोजित किया जागा। दीक्षांत समारेाह के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री भारत सरकार धर्मेन्द्र प्रधान होंगे। रजिस्ट्रार डा. अजयपाल कौशिक के अनुसार विश्वविद्यालय में नियमित एवं दूरस्थ शिक्षा से पढने वाले कुल 1917 विद्यार्थियों को स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी, डी.लिट. आदि उपाधियां प्रदान की जाएगी। इनमें से 10 को गोल्ड मैडल, 21 को पीएचडी और 1 को डी.लिट. की उपाधि दी जाएगी। डिग्रियां लेने वाले कुल विद्यार्थियों में से 1513 विद्यार्थी दूरस्थ शिक्षा के हैं और 382 नियमित विद्यार्थी शामिल हैं।
kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं के मालियों के मौहल्ले में जेंडर समानता पर महिलाओं की समूह चर्चा व जागरूकता कार्यक्रम, रुडीप के डिप्टी टीम लीडर अनिल सिंह ने महिला इंटर्नशिप कार्यक्रम, महिला कौशल विकास कार्यक्रम, महिला प्रशिक्षण कार्यक्रमों और महिला स्वास्थ्य गतिविधि की जानकारियां साझा की

Advertisements
Advertisements
Advertisements