डीडवाना के विख्यात दोजराज गणेश मंदिर में अन्नकूट महोत्सव 10 को, तैयारियों में लगे श्रद्धालुजन

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

डीडवाना के विख्यात दोजराज गणेश मंदिर में अन्नकूट महोत्सव 10 को, तैयारियों में लगे श्रद्धालुजन

राजेन्द्र प्रसाद पटवारी, पत्रकार। डीडवाना (kalamkala.in)। धार्मिक कार्यों में नगर में अग्रणी रहने वाले क्षेत्र के विख्यात मनोकामना सिद्धिदायक प्रथम पूज्य श्री दोजराज गणेश मंदिर डीडवाना में अन्नकूट महोत्सव 10 नवंबर रविवार को मनाया जाएगा। मन्दिर ट्रस्टी राजेंद्र प्रसाद पटवारी ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव पर भगवान श्रीगणेशजी का विशेष श्रृंगार किया जाएगा व छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी। इस अवसर पर रविवार को प्रातः 8 बजे से कलावती वर्मा, मुन्नी देईदानका, मणि बगड़िया, मनोरमा वर्मा सहित अनेक महिलाओं द्वारा अपने भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी जाएगी। प्रातः 10 बजे से नगर के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार पण्डित पुरोषतम व्यास, गोविन्द सोनी, पुरुषोत्तम पुरोहित, उत्तमचंद मराठा, महेंद्र पुरोहित, कमल पुरोहित, राजेश कुम्पावत, विनोद खत्ती, सुरेश बहड़, अमरचंद पुरोहित सहित अनेक गायक कलाकार अपने भजनों की स्वर लहरियों से भगवान श्रीगणेशजी को रिझायेंगे। तत्पश्चात् मंदिर के पुजारी रामावतार दाधीच द्वारा भगवान श्रीगणेशजी की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस अन्नकूट कार्यक्रम की तैयारियों मे ट्रस्टी चन्द्रप्रकाश गौड़, श्रवण दलाल, मनोज ध्यावाला, लोकेश पुरोहित, अनिल छीतरका, सुरेश अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद पटवारी, पुजारी रामावतार दाधीच, बजरंग झंवर, हनुमान पोद्दार, आत्माराम छितरका, सुरेश सोनी, मगनीराम रुवाटिया, लक्ष्मीनारायण ध्यावाला, तरुण वर्मा, सागर गौड़, ऋषिराज दाधीच, नवरतन गौड़, संजय गौड़ सहित अनेक श्रद्धालु लगे हुए हैं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements