मुफ्त बिजली योजना के आवेदन व पंजीकरण के लिए शिविर13 नवम्बर को,
विद्युत निगम के ग्रामीण एईएन कार्यालय में लगेगा एक दिवसीय शिविर
लाडनूं (kalamkala.in)। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड डीडवाना के अधीक्षण अभियंता (पवस) के निर्देशानुसार लाडनूं ग्रामीण उपखण्ड के अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, (विद्युत विभाग) स्थित कार्यालय सहायक अभियंता (ग्रामीण) लाडनूं मुख्यालय पर 13 नवम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ का शिविर आयोजित किया जायेगा। निगम केे सहायक अभियंता (ग्रामीण) विक्रम खीचड़ ने बताया कि इस शिविर में सभी कम्पनियों से सम्बन्धित सोलर वेंडर व सभी सरकारी बैंको के कार्मिक उपस्थित रहेंगे। सभी घरेलू विद्युत उपभोक्तागण 13 नवम्बर को आयोज्य इस शिविर में उपस्थित होकर अपना आवेदन करके मौके पर ही पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
