महाप्रज्ञ अलंकरण दिवस को जीवन विज्ञान दिवस के रूप में मनाया, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित एवं जागरूकता रैली निकाली गई

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

महाप्रज्ञ अलंकरण दिवस को जीवन विज्ञान दिवस के रूप में मनाया,

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित एवं जागरूकता रैली निकाली गई

लाडनूं (kalamkala.in)। तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें आचार्य एवं अणुव्रत आंदोलन के अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमण द्वारा उद्घोषित एवं अणुव्रत विश्व भारती द्वारा निर्देशित जीवन विज्ञान दिवस के अवसर पर अणुव्रत समिति लाडनूं के तत्वावधान में जीवन विज्ञान प्रशिक्षण और जागरूकता रैली का आयोजन शनिवार को किया गया। स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में इस अवसर पर कार्यक्रम, योग के प्रयोग, अणुव्रत संकल्प, जीवन विज्ञान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में ‘नारी सशक्तिकरण’ विषय पर बोलते हुए पार्षद रेणु कोचर ने लोकमाता अहिल्या बाई के जीवन की रोचक घटनाओं के बारे में बताया तथा उनके कर्तृत्व का उल्लेख करते हुए सामाजिक, नैतिक, धार्मिक व प्रशासनिक पहलुओं पर विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर नवीन नाहटा ने जीवन विज्ञान का प्रशिक्षण प्रदान किया तथा आचार्य तुलसी के स्वर्णिम प्रकल्प अणुव्रत के बारे में बताया। समिति के मंत्री अब्दुल हमीद मोयल ने बच्चों को अनुशासन, श्रेष्ठ व्यक्तित्व से राष्ट्र निर्माण पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में महाप्राण ध्वनि के साथ भी प्रयोग करवाए गए। अणुव्रत संकल्प के पश्चात करीब 3 किमी की दूरी तक रैली निकाली जाकर जीवन विज्ञान का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ अणुव्रत गीत से किया गया। सभी शिक्षकों व छात्राओं ने भी अणुव्रत समिति के सदस्यों के साथ सामुहिक रूप से संगान किया। विद्यालय की प्रिंसिपल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रचनात्मक कार्यों में सदैव स्कूल की सहभागिता की भावना बताई। कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिकाओं एवं 50 छात्राओं के साथ अणुव्रत समिति की सदस्या चंदा कोचर, रेखा मुणोत, विनोद बोकड़िया आदि उपस्थित रहीं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements