सीवरेज परियोजना के आसोटा प्लांट पर श्रमिकों, ठेकेदारों और कर्मचारियों को दिया गया सुरक्षा प्रशिक्षण

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सीवरेज परियोजना के आसोटा प्लांट पर श्रमिकों, ठेकेदारों और कर्मचारियों को दिया गया सुरक्षा प्रशिक्षण

लाडनूं (kalamkala.in)। कार्यस्थल पर सुरक्षा का पर्याप्त ध्यान देने, सावधानियां बरते जाने, सुरक्षा उपकरणों का समुचित उपयोग किए जाने के साथ स्वयं की जिम्मेदारी समझे जाने बाबत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन रूडीप की आसोटा ग्राम स्थित सीवरेज प्लांट पर किया गया। इस सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में आसोटा ग्राम में स्थित सीवरेज प्लांट पर कार्यरत सभी श्रमिकों, संवेदक टीम एवं सीएमएससी (रूडीप) कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों के उपयोग, सावधानी और जिम्मेदारी के बारे मे विस्तृत चर्चा कर साइट के माध्यम से अवगत कराया गया। कार्यशाला में श्रमिकों, संवेदक एवं रूडीप कर्मचारियों को सीएमएसी जयपुर (रूडीप) के सामाजिक वातावरण सुरक्षा विशेषज्ञ वरदान श्रीवास्तव और मनी शर्मा द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसमें सीएमएससी (रूडीप) से नवल सिंह, सामाजिक सुरक्षा कर्मचारी और सद्दाम हुसैन, साइट सपोर्ट इंजीनियर और अन्य कैप अधिकारी असलम खान, एसओटी रामकिशोर सैनी, राहुल, प्रशांत डे, रामधन, सुरेंद्र, कैलाशचंद व श्रमिकों ने भागीदारी सुनिश्चित की तथा सुरक्षा नियमों-उपायों के सम्बंध में जागरुक होकर हमेशा सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने की जिम्मेदारी ली। यह कार्यक्रम राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (रूडीप) द्वारा लाडनूं शहरी क्षेत्र में किए जा रहे सीवरेज परियोजना के कार्यों के अंतर्गत अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन और अधिशाषी अभियंता ओम प्रकाश साहू के निर्देशानुसार व सहायक अभियंता मोहम्मद रियाज अहमद के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements