अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,
शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत
मकराना (kalamkala.in)। स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा है कि शहीदों के जीवन से हमें प्रेरणा लेकर अपने-अपने क्षेत्र में ईमानदारी एवं निष्ठा से कार्य कर राष्ट्र की प्रगति में योगदान देना चाहिए। मंत्री खर्रा गुरुवार को निकटवर्ती गांव दाबड़िया स्थित खर्रा की ढाणी में शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री ने ग्रामीणों से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के पथ पर आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि बच्चों में सुसंस्कार पैदा करें और अच्छी शिक्षा दिलाएं। इसी से ही हमारा परिवार, समाज और राष्ट्र नैतिक और सदाचारी बनेगा।
शहीदों की वजह से ही हमारा देश सुरक्षित
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री खर्रा ने शहीद मांगू राम की शहादत को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया। ऐसे शहीदों की वजह से ही हम और हमारा देश सुरक्षित है। इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि उनकी शहादत से प्रेरणा लेते हुए हम भी उसी निष्ठा और ईमानदारी के देश की प्रगति में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि हमें हर समय राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। मंत्री खर्रा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार सदैव शहीदों के परिवार के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उल्लेखनीय है कि शहीद मांगू राम खर्रा ने 1998 में जम्मू कश्मीर में ‘ऑपरेशन रक्षक’ के तहत आतंवादियों के खिलाफ की गई कार्यवाही में आज ही के दिन 5 दिसम्बर को देश सेवा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। उनसे प्रेरणा लेते हुए उनके बड़े पुत्र भूपेंद्र सिंह खर्रा भारतीय सेना में भर्ती हुए, जो वर्तमान में सेवा दे रहे हैं।
शहीद स्मारक के विकास के लिए 2 लाख और गांव के विकास के लिए 11 लाख की घोषणा
इस अवसर पर मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को राजनीति को परे रखकर शहीदों के परिवार की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।उन्होंने विधायक कोटे से शहीद स्मारक के विकास के लिए 2 लाख रुपए एवं गांव में विकास कार्यों के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। पूर्व विधायक रूपा राम मुरावतिया ने राष्ट्रभक्ति गीतों के माध्यम से शहीदों के योगदान को रेखांकित किया। पूर्व विधायक बिरधा राम चौधरी एवं पूर्व प्रधान हिम्मत सिंह राजपुरोहित सहित अन्य वक्ताओं ने शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह जोधा ने शहीद परिवारों और पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया।
मंत्री बनने के बाद पहली बार गांव आने पर किया सम्मान
नगरीय विकास मंत्री ने इस अवसर पर अन्य अतिथियों एवं ग्रामीणों के साथ शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और अपने लाडले सपूत को याद किया। इस मौके पर खर्रा परिवार की ओर से मंत्री बनने के बाद पहली बार आगमन पर झाबर सिंह खर्रा का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। श्रद्धांजलि सभा के इस अवसर पर शहीद के पिता हीराराम खर्रा, वीरांगना सुगनीदेवी, उपखंड अधिकारी अंशुल बेनीवाल, सरपंच प्रतिनिधि जस्सा राम विश्नोई, पंचायत समिति सदस्य नानूराम ज्यानी, जूसरी सरपंच प्रकाश भाकर, वार्ड पंच रामदेव खर्रा सहित शहीद के परिजन और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।