‘तनाव मुक्ति के लिए कायोत्सर्ग’ विषय पर कार्यशाला आयोजित कर अभ्यास करवाया,
प्रेक्षा कल्याण वर्ष में शांति और शक्ति के स्रोत प्रेक्षा-प्रवाह पर कार्यक्रमों का आयोजन
लाडनूं (kalamkala.in)। आचार्य महाश्रमण द्वारा 2025 वर्ष को ‘प्रेक्षा कल्याण वर्ष’ के रूप में घोषित किए जाने पर अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार कार्यक्रमों की अनुपालना में स्थानीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा जनवरी माह के अन्तर्गत करणीय कार्यों में एक कार्यशाला का आयोजन रविवार को किया गया। ‘प्रेक्षा प्रवाह: शांति और शक्ति की ओर’ के उद्देश्य के तहत आहूत इस कार्यशाला का विषय ‘कायोत्सर्ग- तनाव दूर करने का सबसे अच्छा उपाय’ रखा गया। कार्यशाला में ‘प्रेक्षा प्रभाव’ की उपसंयोजिका एवं कार्य समिति सदस्या समता बोकड़िया ने कायोत्सर्ग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं उपस्थित बहिनों को कायोत्सर्ग के लाभ भी बताए। साध्वी आस्थाश्री ने कार्यशाला में सभी बहिनों को शरीर के अंगों की जानकारी दी एवं अंग शिथिलीकरण के साथ उन सबको आधे घंटे का ‘कायोत्सर्ग’ अभ्यास करवाया। इस अवसर पर वृद्ध साध्वी सेवा केंद्र की व्यवस्थापिका साध्वीश्री प्रमिला कुमारी ने प्रेरणा पाथेय प्रदान किया। हाकम साध्वीश्री प्रमिला कुमारी ने नमस्कार महामंत्र के साथ कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। प्रारम्भ में प्रेक्षा प्रवाह संयोजिका सुमन नाहटा द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। कार्यशाला में शासन माता साध्वी प्रमुख कनक प्रभा की संसार पक्षीय बहन निर्मला बाई एवं श्राविका गौरव कन्या मंडल प्रभारी कमला कठौतिया की गरिमामय उपस्थिति रही। संयोजन कार्यसमिति सदस्य सुनीता बैद द्वारा किया गया। अंत में आभार ज्ञापन महिला मंडल की मंत्री राज कोचर ने किया। कार्यशाला में महिला मंडल की बहनों की अच्छी उपस्थिति रही।
