चौमूं माली समाज विकास समिति के चुनाव- वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर माया सांखला की 759 वोटों से धमाकेदार जीत, महामंत्री पद पर मदन मालेरिया विजेता रहे, अध्यक्ष हीरालाल पाच्यां व कोषाध्यक्ष कुमार गौरव निर्विरोध निर्वाचित

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

चौमूं माली समाज विकास समिति के चुनाव-

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर माया सांखला की 759 वोटों से धमाकेदार जीत, महामंत्री पद पर मदन मालेरिया विजेता रहे,
अध्यक्ष हीरालाल पाच्यां व कोषाध्यक्ष कुमार गौरव निर्विरोध निर्वाचित

चौमूं (kalamkala.in)। राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर के पास के शहर चौमूं में रींगस रोड स्थित सैनी समाज सभा भवन में माली समाज विकास समिति चौमूं के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए मतदान प्रक्रिया हुई। चुनाव अधिकारी कमलेश कुमार सैनी व सहायक चुनाव अधिकारी चौथमल माली, हनुमान सैनी पीटीआई व महेंद्र जमालपुरिया ने बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक हुई, जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर माया सांखला व जितेंद्र सैनी के बीच मुकाबला हुआ, और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए माया सैनी (सांखला) 759 वोटों से विजयी रही। उनके मुकाबले में खड़े जितेंद्र सैनी को मात्र 262 मत प्राप्त हुए। महामंत्री पद पर मदनलाल मालेरिया व कन्हैयालाल पापटवाण के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में महामंत्री पद पर मदनलाल मालेरिया 503 वोटों से विजयी घोषित किए गए। उनके सामने चुनाव में खड़े कन्हैयालाल पापटवाण को 382 मत प्राप्त हुए। इससे पहले 6 जनवरी को नामांकन वापसी प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष पद पर हीरालाल सैनी पाच्यां व कोषाध्यक्ष पद पर कुमार गौरव सैनी एडवोकेट को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने चुनाव घोषणा के बाद महात्मा ज्योतिबा फुले और मां सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा को माला पहनाई। बाद में सभी सैनी समाज बंधुओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात सभी निर्वाचित पदाधिकारी शहर के प्राचीन गढ़ गणेश मंदिर में पहुंचे और भगवान श्री गणेश की पूजाअर्चना कर उन्हें धोक लगाया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements