राजतंत्र की गुलामी के बाद संविधान ने लोकतंत्र और देश को एकजुट रखा- विधायक मुकेश भाकर,
लाडनूं में देशभक्ति भावना के साथ फहराया गया तिरंगा, सलामी, परेड और विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस
लाडनूं (kalamkala.in)। विधायक मुकेश भाकर ने अनेक देशों के उदाहरण देते हुए कहा है कि विश्व में भारत ही ऐसा देश है, जो आजादी के बाद एकजुट रह सका। वे यहां डा. गुहराय स्टेडियम में आयोजित उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में राजाओं से लेकर लम्बे समय तक राजतंत्र की आधीनता रही, लेकिन संवैधानिक व्यवस्थाओं के कारण देश लोकतंत्र व एकता कायम रख सका। समारोह की अध्यक्षता तहसीलदार अनिरुद्ध कुमार पांडेय ने की। उन्होंने गणतंत्र दिवस की सबको बधाई दी और देश के संवैधानिक प्रावधानों के बारे में बताया। नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खां ने अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए लाडनूं के निरन्तर विकास की कामना की।
कार्यक्रम में झंडारोहण, परेड, योग व व्यायाम, गीत-संगीत पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि प्रस्तुत किए गए। समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में पंचायत समिति के प्रधान हनुमान राम कासनियां, पुलिस उपअधीक्षक विक्की नागपाल, थानाधिकारी महीराम बिश्नोई, नगर पालिका के उपाध्यक्ष मुकेश खींची, वरिष्ठ पार्षद सुमित्रा आर्य, विकास अधिकारी, बाल विकास अधिकारी, पीएमओ, बीसीएमओ आदि उपस्थित रहे। उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार भी समारोह में उपस्थित रहे।
57 विशिष्ट व्यक्तियों व प्रतिभाओं का किया गया सम्मान
कार्यक्रम में उपखण्ड प्रशासन की ओर से विशिष्ट उपलब्धियों एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए कुल 57 व्यक्तियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, जन प्रतिनिधि, सभी विद्यालयों के शिक्षक व विद्यार्थी एवं नागरिक गण मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन जीवन बगड़िया ने किया।
