खेत में घुसकर सिंचाई उपकरणों को पहुंचाया नुकसान, जानलेवा हमला कर 3 को किया घायल,
एक ही परिवार का है मामला, खेत के रास्ते को लेकर था परस्पर पुराना विवाद
अबू बकर बल्खी, पत्रकार। लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील के गांव रताऊ में एक ही परिवार के दो पक्षों में रास्ते को लेकर चल रहे पुराने विवाद के कारण चल रही आपसी रंजिश के कारण जानलेवा हमला की जानकारी मिली है। इस हमले में घायल हुए व्यक्ति के भाई मोटाराम जाट (निवासी बस्सी का बास रताऊ) ने पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट देकर बताया गया कि उनके खेत में मांगीलाल, रामस्वरूप, राजुराम, रामेश्वर, भंवरीदेवी, मुन्नीदेवी सहित आधा दर्जन लोगों ने बदमाशी पूर्वक घुसकर उनके खेत में सिंचाई के लिए लगे हुए फव्वारों को तोड़ दिया। इसका विरोध करने पर उन लोगों ने सरिए व कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में 3 जनों के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उनके खेत में रास्ते को लेकर पुराना विवाद चल रहा था।शनिवार को अचानक ही आधा दर्जन लोग बदमाशी से खेत में घुसकर सिंचाई उपकरणों की तोड़फोड़ करने लगे। उनका विरोध करने पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे हरिराम पुत्र रामकरण जाट, रामचन्द्र पुत्र हरिराम जाट, रामनाथ पुत्र प्रभुराम जाट घायल हो गए, जिन्हें निजी गाड़ियों से लाडनूं के राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका ईलाज किया गया। घटना की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस थाने में दी गई है। इस मामले में पुलिस चौकी प्रभारी पर्वतसिंह ने पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज कर लिये हैं।
