निरन्तर प्रयास करें, कभी हताश न हों, तभी सफलता संभव- डा. गजादान चारण, भूतोड़िया गर्ल्स स्कूल में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियां, भामाशाहों का किया गया सम्मान

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

निरन्तर प्रयास करें, कभी हताश न हों, तभी सफलता संभव- डा. गजादान चारण,

भूतोड़िया गर्ल्स स्कूल में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियां, भामाशाहों का किया गया सम्मान

लाडनूं (kalamkala.in)। सेठ सूरजमल भूतोड़िया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक राव की अध्यक्षता में और पुलिस उपाधीक्षक विक्की नागपाल की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गजादान चारण, व्यवसायी सुशील कुमार पीपलवा, डॉ. रेनू शर्मा, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामचंद्र भाटी, प्रकाश सोनी, रीयल हेल्प ब्यूरो की महिला प्रदेशाध्यक्ष पार्षद सुमित्रा आर्य, लक्ष्मी नारायण सोनी, विजयलक्ष्मी, आरपी रघुनाथ घोटिया, सरोज वर्मा, राजकीय जौहरी स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र कुमार जांगिड़ उपस्थित रहे। समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ. गजादान चारण ने कहा कि विद्यार्थी सफलता के लिए निरन्तर प्रयास करें व असफल होने पर कभी हताश नहीं होना चाहिए। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक राव ने कहा कि छात्राएं लक्ष्य बनाकर परीक्षा की तैयारी करें।

इन सबको किया गया सम्मानित

समारोह के दौरान प्रतिभावान छात्राओं गुंजन, भाग्य लक्ष्मी, भूमि सोनी, जतन प्रजापत, परी सोनी, मोनिका प्रजापत, प्रतिभा, महिमा सोनी को टैबलेट व 2100-2100 रुपयों के नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय का ‘बेस्ट स्टुडेंट’ का प्राइज भी दिया गया। साथ ही कक्षा 1 से 12 तक कक्षा में फर्स्ट, सैकंड और थर्ड स्थान पर रहने वाली छात्राओं को मैडल, प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में हर माह होने वाली सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को नगद पुरस्कार, मोमेंटो व मैडल देखकर सम्मानित किया।
भामाशाहश्री मूलचंद, तेरापंथ महिला मंडल, लाडनूं, गो सेवा समिति के अमित डांवर, लक्ष्मी नारायण सोनी व प्रकाश सिंघी को भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया। शिक्षक मदन सिंह, रेखाराम ठोलिया व सुरेन्द्र सिंह जोधा को विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। अंत में प्रधानाचार्य जयनारायण रैगर आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की उपलब्धियां से अवगत करवाया। मंच का संचालन सुरेंद्र सिंह जोधा और तारेश शर्मा ने किया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements