दो बाईक की आमने-सामने की भिड़ंत में पांच जने घायल हुए, दो को गंभीर होने से किया रैफर,
खानपुर रोड पर रेलवे फाटक के पास भिड़ी दोनों मोटरसाइकिलें, वाहनों के परखच्चे उड़े
अबू बकर बल्खी। लाडनूं (kalamkala.in)। यहां खानपुर मार्ग पर रेलवे फाटक के पास दो मोटरसाइकिलों की हुई आमने-सामने की भिड़ंत में पांच जने घायल हो गए, जिनमें से दो घायलों को गंभीर हालत में उच्च चिकित्सार्थ जयपुर रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार गजेन्द्र सिंह राजपूत, कृष्णा नाई एवं विकास चौधरी निवासी लाडनूं तीनों साथी अपनी बाईक से सुजानगढ़ जाकर वापस लाडनूं की तरफ लौट रहे थे, इस दौरान खानपुर रेलवे फाटक के पास दूसरी बाईक पर सवार अकरम खत्री व रिहान दोनों अपने घर की तरफ जा रहे थे। सुजानगढ़ साइड से तेज गति में आ रही बाईक से भीषण टक्कर हो गई। इससे दोनों मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके जमा हो गए। घायलों को लाडनूं के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों की टीम ने घायलों का इलाज किया और घायल कृष्णा नाई व अकरम खत्री के गंभीर होने के कारण उनको हायर सेंटर रैफर किया है। इस दौरान अस्पताल में भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई।
