छत से घर में घुसे चोर ने मकान मालकिन को दिखाया चाकू, धक्का देकर गिराया, लाखों के जेवर व नकदी पर किया हाथ साफ,
तेली रोड पर गली नं. 1 में दास्ताने पहन कर नकाबपोश चोर घर में घुसा
लाडनूं (kalamkala.in)। मकान मालकिन को भागते हुए चाकू दिखाने वाले हाथों में दास्ताने पहने नकाबपोश चोर ने अर्द्धरात्रि में छत के रास्ते सीढ़ियों से उतर कर आलमारी का ताला खोलकर लाखों के जेवरात और नकद राशि पर हाथ साफ कर लिया। यह वारदात तेली रोड की गली नं. 1 में शबनम पत्नी मोहम्मद जावेद सिलावट के रहवासीय मकान में हुई। इस सम्बन्ध में शबनम सिलावट ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 4 अप्रेल को रात्रि में करीब 1.30 व 2 बजे के बीच घर में ही अपने शौचालय गई थी, इसी दरमियान अज्ञात चोर घर की छत से कूदकर सीढियों से घर में घुस गया तथा उसके कमरे में रखी आलमारी का ताला खोलकर चोरी को अंजाम दिया। चोरी गए सामान में सोने की बालियां आधा भरी, सोने का मंगलसूत्र आधा भरी, सोने के झुमके आधा भरी, सोने की अंगूठी 10 ग्राम, सोने की नथ 3 नग एवं चान्दी की पायजेब 25 भरी, 10 भरी व 7 भरी तथा चान्दी की चूड़ियां 18 भरी, बच्चों के दो चान्दी के लोकेट करीब 4 भरी और 40 हजार रूपये नगदी, जो आलमारी में रखे हुए थे, उन सबको अज्ञात चोर चोरी करके भाग रहा था, तभी वह शौचालय से बाहर आई। उसने देखा कि अज्ञात चोर उसका घरेलु सामान, जेवरात व नगदी आलमारी का ताला खोलकर ले जा रहा है। तब उसने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह उसको जोर से धक्का देकर गिरा कर और उसको चाकू दिखाकर वापस छत की सीढियों से फरार हो गया। यह अज्ञात चोर नकाबपोश व्यक्ति था, जो हाथों में दस्ताने पहने हुए था। रिपोर्ट में शबनम ने अज्ञात चोर को पकड़कर चोरी का समान बरामद करने की गुहार लगाई है और गली व मोहल्ले में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज निकालकर अज्ञात चोर के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही के लिए लिखा है।
