नगर पालिका क्षेत्र में अवैध व बिना संपरिवर्तन काटी गई कॉलोनियों को चिह्नित कर कार्यवाही करें,
जिला कलेक्टर पुखराज सैन ने राजकीय योजनाओं की समीक्षा बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश
डीडवाना (kalamkala.in)। जिला कलक्टर पुखरालज सैन ने जिले के सभी अधिकारियों को नियमित जन-सुनवाई कर आम लोगों की समस्याओं का अधिकाधिक निस्तारण करने एवं राजस्थान संपर्क पर दर्ज परिवादों का संबंधित अधिकारी द्वारा स्वयं परिवादी से बात करने एवं आप लोगों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किये हैं। वे यहां वी.सी. के माध्यम से आयोजित समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में निर्देश प्रदान कर रहे थे। इस बैठक में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में भूमि संपरिवर्तन, राजस्व वाद प्रकरणों, राइजिंग राजस्थान, ई-फाईल, स्वच्छ भारत मिशन, शहरी रोजगार गारंटी, श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना, विभागीय योजनाओं, विभागीय फ्लेगशिप योजनाओं एवं अन्य मुद्दों की समीक्षा की गई।
आंगनबाड़ी, मिड डे मील, अन्नपूर्णा का निरीक्षण बराबर हो
कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं आंगनबाड़ी, मिड-डे-मील व श्री अन्नपूर्णा रसोइयों तथा अन्य योजनाओं का निरीक्षण कर जरूरतमंदों तक सभी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने सभी अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर पालिका क्षेत्र में अवैध बिना संपरिवर्तन/अवैध रूप से काटी गई कॉलोनियों का चिह्नीकरण कर उन पर कार्यवाही करते हुए उन्हें नियमानुसार आबादी प्रयोजनार्थ संपरिवर्तित किया जाना सुनिश्चित करावें। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित अंतराल पर जलापूर्ति करने हेतु निर्देश भी दिये तथा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को उनकी विभागीय योजनाओं एवं कार्यों को तय सीमा में पूर्ण करते हुए सरकारी योजनाओं तक जनता की पहुंच सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डीडवाना महेन्द्र कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर कुचामन राकेश कुमार गुप्ता एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।