Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

छापर की नेचर एनवायरमेंट एंड वाइल्डलाईफ सोसायटी द्वारा पर्यावरण एवं प्रकृतिप्रेमियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित, लाडनूं के डा. वीरेन्द्र भाटी को किया गया सम्मानित

छापर की नेचर एनवायरमेंट एंड वाइल्डलाईफ सोसायटी द्वारा पर्यावरण एवं प्रकृतिप्रेमियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित,

लाडनूं के डा. वीरेन्द्र भाटी को किया गया सम्मानित

लाडनूं/छापर (kalamkala.in)। छापर कस्बे की अग्रणी संस्था नेचर एनवायरनमेंट एंड वाइल्डलाइफ सोसायटी (एनईडब्लूएस) के तत्वावधान में छापर में क्षेत्र के स्वनामधन्य गौसेवक, वृक्षमित्र एवं प्रकृति-प्रेमी स्व. गीगदास स्वामी की स्मृति में ‘स्वामी गीगदास पर्यावरण व प्रकृति सेवा सम्मान समारोह’ का आयोजन गत 22 सितम्बर को किया गया। समारोह में पर्यावरण को समर्पित प्रदेश भर से चयनित 9 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। सोसायटी द्वारा पर्यावरण, पौधारोपण एवं जीव-जन्तु संरक्षण जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को यह सम्मान प्रदान किया जाता है। इस वर्ष के सम्मान समारोह में आबसर के ईश्वर सुथार को प्रकृति प्रेम को देखते हुए एवं उनके द्वारा 1000 पेड़ लगाने के उपलक्ष में सम्मान प्रदान किया गया तथा लाडनूं के निकटवर्ती ग्राम मंगलपुरा के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. वीरेंद्र भाटी मंगल का सम्मान भी किया गया। उन्हें पर्यावरण क्षेत्र में लेखन कार्य करने के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के पर्यावरण अभियान के ब्रांड एंबेसडर व पद्मश्री हिमताराम भांबू रहे। मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली की पत्रकार डॉ. मीना कुमारी थी तथा विशिष्ट अतिथि सीकर की पर्यावरणविद्, अमृता देवी पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित डॉ. अभिलाषा रणवा, छापर नगर पालिका के अध्यक्ष श्रवण माली थे। ज्ञातव्य रहे कि प्रकृति पर्यावरण और वन्यजीव सोसायटी (एनईडब्लूएस) का प्राथमिक ध्यान बेहतर पर्यावरण के लिए वन्यजीव, पारिस्थितिकी, प्राकृतिक संसाधनों और संधारणीय आजीविका का संरक्षण करना है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy