लाडनूं में नाबालिग, नौसिखिया और बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से चलाए जा रहे हैं वाहन, बरपाया कहर,
नौसिखिए कार चालक से नहीं संभली कार की ड्राइविंग, लहराती अनियंत्रित कार से मची शहर में अफरा-तफरी,
बाईक सवार, मकान के पास खड़ी स्कूटी, अडाण पर चढ़े मजदूरों से टकराते हुए बिजली के खंभे को तोड़ा, नाबालिग चालक हुआ फरार
लाडनूं (kalamkala.in)। शहर में इन दिनों नाबालिग, नौसिखिया और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के विभिन्न वाहन चालकों द्वारा गलियों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी सन्नाटे भरती हुई मोटरसाईकिलें और लहराती कारें दौड़ाई जा रही है। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस की सख्ती की आवश्यकता है। पुलिस को इन सब पर पुख्ता पाबंदी का बंदोबस्त करना चाहिए तथा नियमानुसार इन चालकों के अभिभावकों के खिलाफ भी सख्त धाराओं में मुकदमा कायम करना चाहिए। ध्यातव्य है कि इस तरह की वारदात सोमवार को एक ऐसे ही नाबालिग ड्राइवर ने घटित करके पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया। उसने लहराते हुए कार चला कर अनेक जगह लोगों, वाहन और सामान को नुकसान पहुंचाया और एक बिजली के खंभे को तोड़ कर उसे कुछ दूरी तक घसीटते हुए ले गया।
बिजली के खंभे को मारी जोरदार टक्कर, खंभा टूटा और कार के साथ घसीटा
सोमवार को ऐसे ही एक नाबालिग वाहन चालक किसी ड्राइविंग लाइसेंस के बिना ही स्विफ्ट डिजायर कार को लेकर शहर में दौड़ाने लगा। उसने अनेक जगह छुटपुट और बड़े हादसे तक कारित किए। लोगों का कहना है कि उसने इस दौरान रास्ते में एक, दो नही बल्कि आधा दर्जन लोगों को प्रभावित किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस स्विफ्ट डिजायर कार सं. आरजे 37 सीबी 5184 को मात्र 14 साल का एक बिसायती जाति का लड़का चला रहा था और उसके साथ एक उससे भी छोटा बच्चा और था। यहां बस स्टेंड से मालियों का बास जाने वाले मुख्य मार्ग पर सुखदेव आश्रम के पीछे की तरफ उसने एक बिजली के खंभे को भी टक्कर मारी दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खंभा टुकड़ों में बदल गया। खंभे को यह कार घसीटते हुए कुछ दूरी तक दूर ले गई। बाद में गाड़ी बंद होने पर कार चालक नाबालिग बच्चा अपने साथी बच्चे के साथ गाड़ी से निकल कर फरार हो गया। खंभे से जुड़े बिजली के तार टूट कर नीचे आ गिरे। गनीमत रही कि वे तार प्लास्टिक कोटेड थे, अन्यथा कोई बड़ा हादसा संभव था। फिर, विद्युत वितरण निगम ने तत्काल ही क्षेत्र की बिजली बंद करवा दी। इस दौरान इस नाबालिग कार चालक ने गली में फड़ी-घोड़ा चौपाई से अडाण बांध कर बिल्डिंग पर रंग-रोगन कर रहे मिस्त्री व मजदूरों की अडाण को भी टक्कर मारी, जिसमें उनका रंग बिखर गया, लेकिन वे किसी तरह बच गए। गनीमत रही कि इनमें से किसी भी हादसे के दौरान कोई भी जनहानि नहीं हुई। वहीं घर के पास खड़ी एक स्कूटी को भी कार ने टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
कार में सवार दोनों नाबालिग हुए मौके से फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस अवैध कार-चालक ने इस सारे घटनाक्रम के दौरान एक बाइक चालक को टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार के पैर पर चोट लगी, फिर एक मकान के बाहर रंग-रोशन कर रहे कारीगरों के अडाण के टक्कर मारी, जिससे वो नीचे गिर गए। फिर पास खड़ी एक स्कूटी पर टक्कर मारी और एक विद्युत पोल से कार भिड़ा कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही विद्युत विभाग की टीम ने आपूर्ति बंद की व मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिस जाप्ता भी पहुंच गया और रास्ते को डायवर्ट करवाया। विद्युत निगम की गाड़ी नया खंभा और खंभा रोपने की मशीनें लेकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कार में फंसे हुए टूटे हुए खंभे को जेसीबी की मदद से वहां से निकाल कर हटाया। दुर्घटनाग्रस्त व क्षतिग्रस्त कार को जेसीबी की सहायता से पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और पुलिस थाने पहुंचा कर रास्ता खुलवाया। हालांकि वहां नया खंभा रोपने और तार व लोगों के घरों के कनेक्शन बहाल करने की कवायद देर तक जारी रही। इस हादसे के बारे में घायल व्यक्ति द्वारा चालक की लापरवाही के बारे में स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई है। यह मुख्य रास्ता होने से इस सब के दौरान वहां मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए, जिन्हें पुलिस बार-बार हटा रही थी। काफी समय तक रास्ता बंद रहने और क्षेत्र कुछ विद्युत आपूर्ति बंद रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वाहन चालन में बरती गई इस गंभीर लापरवाही को लेकर सभी लोगों ने गहरा रोष जताया है। इस दौरान घटना की सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद सुमित्रा आर्य ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया तथा लोगों को भीड़ एकत्र करने से रोका और विद्युत निगम व पुलिस को कार्य निपटाने में सहयोग प्रदान किया।