*पत्रकार प्रभाष नारनोलिया को स्वायत्त शासन मंत्री, सांसद व विधायक ने किया सम्मानित*
*श्रेष्ठ व उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए किया सम्मानित*
लक्ष्मणगढ़ (बाबूलाल सैनी पत्रकार)। श्रेष्ठ व उत्कृष्ट पत्रकारिता के साथ साथ सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यों में सराहनीय योगदान के लक्ष्मणगढ़ पत्रकार संघ के सचिव व राजस्थान पत्रिका के संवाददाता प्रभाष नारनोलिया को रविवार को शेखावाटी पत्रकार संस्थान की ओर से रींगस स्थित कान्हा होटल में आयोजित आधुनिक पत्रकारिता विचार गोष्ठी में दुपट्टा पहनाकर,शाल ओढ़ाकर व प्रतिक चिन्ह भेंट कर राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सांसद सुमेधानंद सरस्वती, खंडेला विधायक सुभाष मील ने सम्मानित किया।
महंत मनोहरशरण दास महाराज पलसाना के सानिध्य में आयोजित समारोह में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निजी सचिव प्रमोद शर्मा, सूचना व जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक व सीकर पीआरओ पूरणमल, आरसीए के पूर्व सचिव सुभाष जोशी, रींगस नगरपालिका के उपाध्यक्ष अमित शर्मा, स्वतंत्रता सेनानी कालिदास स्वामी, शेखावाटी पत्रकार संस्थान के सरंक्षक व टैगोर एजुकेशन ग्रुप के निदेशक प्रदीप शर्मा, शेखावाटी पत्रकार संस्थान के अध्यक्ष बी एल सरोज सहित शेखावाटी की नामचीन हस्तियां मंचस्थ थी। कार्यक्रम में बड़ी तादाद में पत्रकार व जनप्रतिनिधियों के साथ साथ विभिन्न सामाजिक संस्थानों के पदाधिकारी सहित प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।