*राजस्थान स्टेट जूनियर एथलेटिक्स में मीठड़ी का छात्र रोहित रहा रजत पदक, अब नेशनल चैंपियनशिप में खेलेगा,*
*विजेता छात्र व उसके पिता का मीठड़ी में किया गया सम्मान*
लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लाडनूं के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीठड़ी के छात्र रोहित ने 1.65 मीटर ऊंची छलांग लगाकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता श्री गंगानगर के महाराजा गंगा सिंह स्टेडियम में आयोजित की गई थी। इसके बाद अब रोहित 28 अक्टूबर से कलिंगा स्टेडियम भुवनेश्वर (उड़ीसा) में आयोजित होने वाली 39वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेगा।
विद्यालय परिवार ने किया सम्मान
इस उपलब्धि पर मीठड़ी के विद्यालय परिवार ने मेडल विजेता छात्र रोहित का और उसके पिता कृष्णप्रकाश बिजारणियां का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सतीश नारवाल, भींवाराम थालोड़, रामनिवास चौधरी, चंद्राराम मेहरा, राजूलाल स्वामी, परमेश्वर महला, मोहन जाखड़, ओम प्रकाश मीना, विजय सैनी, रमेश जांगिड़, रामनिवास, रवि प्रकाश शर्मा, मुकेश शोकल, जगजीवन राम, पूजा चौधरी, ममता महला, विनीता रुहिल, उषा, मंजू वर्मा, सुखदेव दैया, रामनिवास गोठवाल, बिजेंद्र महला, सरदार सिंह, सैयद मोहम्मद कादिर, नाथू सैन आदि उपस्थित रहे।