भरनावां में सेना के जवान का सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार, सड़क हादसे में शहीद हो गया था छुट्टी पर आया जवान
भरनावां में सेना के जवान का सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार,
सड़क हादसे में शहीद हो गया था छुट्टी पर आया जवान
लाडनूं (kalamkala.in)। आर्मी से दीपावली अपने परिवार के साथ मनाने के लिए छुट्टी लेकर गांव आए जवान की सड़क हादसे में हुई शहादत के बाद बुधवार को यहां राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को सैनिक सम्मान के साथ पैतृक गांव भरनावां ले जाया गया, जहां पूर्ण सैन्य-सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सेना का यह जवान आदूराम राहड़ पुत्र नरसीराम जाट निवासी भरनावां मंगलवार को सायं करीब 7.30 बजे निम्बी जोधां की तरफ से अपने खेत से बाईक लेकर घर लौट रहा था। तभी टोल नाके के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गई। मृतक आदूराम राहड़ (24) सेना की जाट रेजिमेंट में था और अयोध्या में तैनात था। वे सिर्फ 5 साल पूर्व ही सेना में भर्ती हुए थे। उनके अंतिम संस्कार में राज राईफल्स के कैप्टेन ऋषिकेश, सूबेदार हरीराम साहू खींवसर, सूबेदार राजेंद्र सीकर तथा 11 यूनिट के 20 जवान शामिल हुए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार, पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल, पंचायत समिति के प्रधान हनुमानराम कासनिया, सुरजाराम भाकर, हुडास सरपंच कालुसिंह, विकास बुरडक आदि प्रमुख लोग एवं हुडास, भरनावां एवं आसपास के गांवों व शहर के लोगों ने शामिल होकर शहीद जवान को अंतिम विदाई दी। शहीद जवान को उनके छोटे भाई रामपाल राहड़ ने मुखाग्नि दी। उसके परिवार में उसकी पत्नी, माता-पिता, भाई और भाई की पत्नी शामिल हैं।