400 से अधिक विद्यार्थियों एवं नगर पालिका व विद्यालयों के स्टाफ रहे शामिल
लाडनूं (kalamkala.in)। नगरपालिका लाडनूं के तत्वावधान में चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मंगलवार को स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। कनिष्ठ अभियंता दीपक कुमार मीणा ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भारत सरकार के निर्देशानुसार ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का संचालन नगर पालिका लाडनूं द्वारा ‘स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता’ थीम को लेकर किया जा रहा है। इस स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आयोजित स्वच्छता रैली में 400 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी एवं विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक एवं स्टाफ शामिल रहे। स्वच्छता रैली का आयोजन जैन विश्व भारती से लेकर शिव मन्दिर एवं जौहर स्कूल से शिव मन्दिर तक किया गया तथा स्वच्छता को स्वभाव व संस्कार बनाने का सन्देश दिया गया। सभी उपस्थित लोगों को वरिष्ठ अध्यापकों दुर्गेश बीरड़ा ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। नगरपालिका द्वारा प्रायोजित इस रैली को विमल विद्या विहार सी. सै. स्कूल, जैन विश्व भारती व जौहरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाडनूं के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर सफल बनाया। इस अवसर पर नगरपालिका के कनिष्ठ अभियन्ता दीपक मीणा, राजस्व निरीक्षक पूनमचन्द सैन, लेखाकार राजेन्द्र सिंह पंवार, कनिष्ठ सहायक रघुनाथदान चारण, सफाई निरीक्षक गोपाल सांगेला, एसवीएम एमआईएस अभियन्ता रामसिंह मेड़तिया, सहायक कर्मचारी वेदप्रकाश गुर्जर एवं नगरपालिका स्टाफ के अलावा विमल विद्या विहार स्कूल की प्रधानाचार्या रचना बालानी, जौहरी राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद जांगिड़ तथा समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।