जसवंतगढ़ की तीन छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन में जीता स्वर्ण पदक,
दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में जसवंतगढ़ की हर्षिता गर्वा, मेघना गर्वा व खुशी पुनियाँ का राष्ट्रीय स्तर पर चयन
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। जसवंतगढ की तीन छात्राओं ने अखिल भारतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में खेल कर जीत हासिल करके राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुई हैं। इन तीनों छात्राओं में हर्षिता गर्वा, मेघना गर्वा व खुशी पूनियां शामिल हैं। ये तीनो छात्राएं जसवंतगढ की प्यारी देवी हनुमान बगस तापड़िया उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में अध्ययनरत हैं। इनमें से हर्षिता गर्वा राजकीय केशर देवी सेठी बालिका विद्यालय लाडनूं के उप प्राचार्य ओम शंकर गर्वा की पुत्री है। मेघना गर्वा उनके ही भाई जयशंकर गर्वा पुत्री है और खुशी पुनियां इनकी टीम के कोच मानक चंद पुनियां की पुत्री है।
खेलेंगी नेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट
अखिल भारतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन नई दिल्ली में किया गया था। इस प्रतियोगिता में इनकी छात्राओं की टीम ने सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को हराकर और कर्नाटक को कड़ी टक्कर देकर फाइनल मैच जीतकर गोल्ड मैडल प्राप्त किया और स्कूल गैम्स फडरेशन आॅफ इंडिया में अपना सलेक्शन सफलता पूर्वक करवाया है। अब ये तीनों छात्राएं 17 से 21 नवम्बर को नर्मदापुरम (मध्यप्रदेश) में होने वाले नेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में खेलेंगी।
कर्नाटक को पछाड़ कर हासिल किया स्वर्ण पदक
टीम प्रभारी मानक चंद पूनिया ने बताया कि विद्या भारती द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रांतो से टीमों ने भाग लिया। इनमें से आदर्श विद्या मंदिर जसवंतगढ़ की इन छात्राओं ने कड़ी प्रतिस्पर्धा में कर्नाटक को हराकर के स्वर्ण पदक प्राप्त किया व जीत अर्जित की। इनका समाचार सुनकर जसवंतगढ शहर एवं आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में खुशी छा गई। इस सफलता पर विद्यालय प्रबंध समिति व प्रधानाचार्य सहित संपूर्ण स्टाफ ने विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं दी। टीम प्रभारी लक्ष्मी शर्मा ने बताया कि यह पल विद्यालय के लिए महत्वपर्ण हैं एवं समस्त विद्यार्थियों के लिए अनुकरणीय है।