Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

लाडनूं के लिए अभूतपूर्व योगदान- राजकीय चिकित्सालय में अब थायराइड सहित 25 जांचें हो सकेगी नि:शुल्क उपलब्ध, ठाकुर करणीसिंह ने प्रदान की 10 लाख की आधुनिक टेस्टिंग मशीन, पूर्व विधायक ठाकुर मनोहर सिंह की स्मृति में उनके जन्मदिन पर किए गए विविध सेवाकार्य

लाडनूं के लिए अभूतपूर्व योगदान-

राजकीय चिकित्सालय में अब थायराइड सहित 25 जांचें हो सकेगी नि:शुल्क उपलब्ध, ठाकुर करणीसिंह ने प्रदान की 10 लाख की आधुनिक टेस्टिंग मशीन,

पूर्व विधायक ठाकुर मनोहर सिंह की स्मृति में उनके जन्मदिन पर किए गए विविध सेवाकार्य

 

लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं क्षेत्र के जनप्रिय तीन बार विधायक रह चुके ठाकुर मनोहर सिंह की जन्म जयंती पर यहां विविध आयोजनों द्वारा जनसेवा, गौसेवा कार्य करके उनके पुत्र ठाकुर करणीसिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा उनके प्रति सच्ची आस्था अभिव्यक्त की गई। 14 नवम्बर गुरुवार को सभी ने स्थानीय श्री रामआनंद गौशाला परिसर में पूर्व विधायक ठाकुर मनोहर सिंह के प्रति पुष्पांजलि अर्पित की गई और गौशाला के गौवंश को गुड़, लापसी और हरा चारा खिला कर उनकी भावना के अनुरूप सेवाकार्य किया गया। तत्पश्चात् यहां राजकीय उपजिला चिकित्सालय में 25 प्रकार की विविध जांचों के लिए 10 लाख की लागत की टेस्टिंग मशीन बायोमीट्रिक एनलाइजर मशीन पूर्व विधायक ठाकुर मनोहर सिंह की स्मृति में ठाकुर करणीसिंह द्वारा पीएमओ डा. चैनाराम एवं चिकित्सालय प्रशासन को समर्पित करके लोकार्पित की गई। ठाकुर करणी सिंह, राजश्री कंवर, जितेंद्र सिंह जोधा, सुमित्रा आर्य आदि ने मशीन का फीता काटा तथा ठकुरानी सा राज कंवर ने मशीन का बटन दबा कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर करणीसिंह सहित सभी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात करके उनके हालचाल पूछे और सबको फलों का वितरण किया। इसके अलावा यहां ज्ञानोदय आदर्श मूक-बधिर आवासीय विद्यालय के बालकों को गर्म वस्त्रों के रूप में स्वेटर प्रदान किए जाकर पूर्व विधायक के जन्मदिन को सार्थक बनाया गया। इस अवसर पर मूक-बधिर विद्यालय के प्राचार्य देवेन्द्र चाहर ने सहयोग और बालकों का हित चिंतन करने के लिए आभार ज्ञापित किया।

रिबन काट कर एवं बटन दबा कर किया टेस्टिंग मशीन का लोकार्पण

इस अवसर पर राजकीय चिकित्सालय स्टाफ द्वारा भाजपा नेता ठाकुर मनोहर सिंह, उनकी धर्मपत्नी राजश्री कंवर एवं अन्य सहयोगियों का स्वागत-सम्मान किया गया। कार्यक्रम में ठाकुर करणीसिंह और ठकुरानी सा राजश्री कंवर ने पूर्व विधायक दाता के जीवन, उनके कार्यों, भावना के बारे में बताया और कहा कि अब तक यहां अस्पताल के मरीजों के लिए थायराइड, डायबीटिज, बी-12, एचबीए1सी आदि 25 तरह की जांचों की कोई व्यवस्था नहीं थी। सबको जांच के लिए सेम्पल लाडनूं से बाहर भेजे जाते थे और इन सब के लिए मरीजों को 3500 रुपए तक खर्च करने होते थे। अब इस टेस्टिंग मशीन के कारण मरीजों को अस्पताल में ही यह सारी 25 तरह की जांचें नि:शुल्क उपलब्ध हो सकेगी। इस प्रकार की सुविधा लाडनूं और आस-पास के शहरों में भी उपलब्ध नहीं है और अब यह लाडनूं में सबके लिए उपलब्ध हो सकेगी। इस अवसर पर हनुमान मल जांगिड़ ने भी विचार प्रकट करते हुए पूर्व विधायक ठाकुर मनोहर सिंह द्वारा किए गए सेवा कार्यों के बारे में बताया तथा कहा कि उनके पिता ठाकुर बालसिंह ने श्री रामानन्द गौशाला की स्थापना के लिए 90 साल पूर्व 70 बीघा जमीन प्रदान की थी। उनकी भावना का अनुसरण ठाकुर मनोहर सिंह ने किया और लाडनूं में विद्युत वितरण निगम के ग्रिड सब स्टेशन के लिए तथा जलदाय विभाग को उच्च जलाशय बनाने के लिए अपनी जमीन का दान सरकार को किया था। अब इसी परम्परा का निर्वाह ठाकुर करणीसिंह भी कर रहे हैं। पीएमओ डा. चैनाराम ने इस टेस्टिंग मशीन की उपयोगिता बताते हुए इस अपूर्व सहयोग के लिए ठाकुर करणीसिंह परिवार के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर अस्पताल में श्रेष्ठ सेवाओं के लिए ओमप्रकाश यादव को सम्मानित किया गया तथा ताराचंद सांगेला का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन ताराचंद तंवर ने किया।

इन सबकी रही गरिमामय उपस्थिति

इन कार्यक्रमों के दौरान ठाकुर करणीसिंह व राजश्री कंवर के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ओड़ींट, पं.गौतमदत शास्त्री, डीडवाना के भाजपा नेता जितेन्द्र सिंह जोधा, रतनसिंह सांडवा, भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुमित्रा आर्य, भाजपा के पूर्व शहर मंडल अध्यक्ष हनुमान मल जांगिड़, नीतेश माथुर, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के सदस्य जगदीश सिंह राठौड़, पूर्व प्रधान जगन्नाथ बुरड़क, बजरंग सिंह लाछड़ी, मोहन सिंह जोधा, हनुमान प्रसाद शर्मा ध्यावा, बाबूलाल सांखला, गुलाब सिंह शेखावत, संग्राम सिंह डाबड़ी, रूपसिंह छपारा, सीताराम गौतम, सुशील पीपलवा, सुशील दाधीच, ललित वर्मा, चन्द्रशेखर गौड़ जसवंतगढ़, गोरधन सिंह डाबड़ी, संजय वर्मा, बजरंग सैन, श्याम सुंदर पंवार, अंजना शर्मा, पार्षद लूणकरण शर्मा, रेणु कोचर, मोहन सिंह चौहान, श्याम सुंदर गुर्जर, टोडर मल प्रजापत, रूबल जैन, नरेंद्र भोजक, नोरतन मल रैगर, मुकेश शर्मा, गोविंद सिंह कसूम्बी, लादूसिंह धूड़ीला, चेतन सिंह शेखावत, असगर शेख, विष्णु भोजक, राजकुमार चिंडालिया, राजेन्द्र माथुर, रमेश सिंह राठौड़, ताजूखां मोयल, पन्ने खां, भाणूं खां टाक, पवन कुमार किला, गुलाबचंद चौहान, सुरेश खींची आदि बड़ी संख्या में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy