दो लाख आँगन बाड़ी कार्यकर्त्ता करेगी 11जुलाई से आंदोलन
लाडनूं । श्रमिक एवं कर्मचारी संगठनों से जुड़े जगदीश प्रसाद घिंटाला कसुम्बी नें आंगन बाड़ी कार्यकर्त्ता यूनियन द्वारा दो लाख से ज्यादा मानदेय कर्मियों के 11जुलाई से शुरू हो रहे आंदोलन का समर्थन करते हुये समस्त कर्मचारी एवं मानदेय कर्मियो से महिला शक्ति का साथ देने की अपील भी कही है. घिंटाला नें बताया की अशोक गहलोत सरकार नें अपने चुनावी घोषणा -पत्र पर भी गौर नहीं किया, जबकि डेढ़ साल बाद भी जनता के बीच वोट मांगने जाना होगा. ऐसे मे सब्र खो चुकी राज्य की आँगन बाड़ी कार्यकर्त्ता, सहायिका व साथिन बहिने आगामी 11जुलाई को जिला एवं उपखण्ड -ब्लॉक स्तर पर धरना -प्रदर्शन कर आर -पार की लड़ाई का आगाज करेगी. भंवरी देवी, चंद्रा राम मेहरा, माया, इंसाफ खान, गुमाना राम व हीरा राम मेघवाल सहित ब्लॉक स्तरीय कर्मचारी संगठनो नें पूर्व मे भी मानदेय कर्मियों का मानदेय 21000₹मासिक करने, साथिनों को मानदेय मे शामिल करने ओर ड्यूटी चार्ट बनाने सहित दर्जन भर मुद्दों पर एक जिला स्तरीय सम्मेलन मे सहयोग की बात भी कही ओर आगे भी सहयोग करने का वादा किया. इस बीच दो जुलाई को दोपहर 2बजे स्काउट भवन, स्टेडियम के पास मे जिलाध्यक्ष आँगन बाड़ी यूनियन की अध्यक्षता मे ब्लॉक कोर कमेठी की बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमे 11जुलाई के आंदोलन को अंतिम रूप दिया जायेगा l