लाडनूं। उदयपुर में दिनदहाड़े आतंकवादियों द्वारा एक व्यवसायी कन्हैयालाल दर्जी की हत्या किए जाने विरोध में यहां व्यापार मंडल सहित विभिन्न संस्थाओं-संगठनों के तत्वावधान में 2 जुलाई को लाडनूं बंद रखा जाएगा। विश्व हिन्दू परिषद के मंत्री हरिओम टाक ने बताया कि इस क्रूर व निन्दनीय घटना का देश भर में विरोध किया जा रहा है तथा बंद के आयोजन भी हो रहे हैं। लाडनूं में सभी व्यापारियों एवं विश्व हिन्दू परिषद, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट और अन्य संगठनों की ओर से लाडनूं बंद का आह्वान किया गया है। सभी व्यापारियों ने सुरक्षा की मांग की है और ऐसी हरकतों पर पुख्ता पाबंदी कायम करने की मांग की है।