लाडनूं में विधायक के नेतृत्व में किया गया सत्याग्रह
लाडनूं। kalamkala.in विधायक मुकेश भाकर ने भाजपानीत केन्द्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते हुए कहा है कि केन्द्र सरकार किसानों और जवानों को कमजोर करके देश के लोकतंत्र को खोखला कर रही है। देश के सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को निजी हाथों में सौंपने के काम के साथ सरकार अब सेना को भी कमजोर करने की साजिश रच रही है। यह अग्निवीर योजना देश के युवाओं को भी कमजोर कर रही है। इसी कारण लगभग हर प्रांत में युवा वर्ग इसका पुरजोर विरोध कर रहा हैं। सोमवार को यहां उपखंड कार्यालय व पंचायत समिति के समक्ष विधायक मुकेश भाकर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं जन प्रतिनिधियों ने उपखंड कार्यालय के समक्ष एकत्र होकर सत्याग्रह किया। इस अवसर पर अन्य वक्ताओ ने भी अपने विचार रखते हुए अग्निपथ योजना को देशहित की नहीं होना बताया। इस सत्याग्रह कार्यक्रम में नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खान, पंचायत समिति के प्रधान हनुमानराम कासनिया, उपप्रधान प्रतिनिधि कालूराम गेनाणा, पूर्व सरपंच मोहनराम जानूं, युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष चंदन डूडी, नगर पालिका उपाध्यक्ष मुकेश खींची, पार्षद हाजी सत्तार खां, नौशाद अली सिसोदिया, मनसब खान, इस्लाम, श्यामलाल गुर्जर, कन्हैयालाल लोहिया, फैजू खां आदि लोग मौजूद रहे।