लाडनूं के पालिका सभागार में किया गया राज्य स्तर पर आयोजित ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
लाडनूं (kalamkala.in)। वर्तमान राजस्थान सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य जयपुर के दादिया वाटिका में आयोजित “एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम में मंगलवार को लाडनूं से बड़ी संख्या में विभिन्न जन हितकारी योजनाओं के लाभार्थी एवं भाजपा कार्यकर्ता जयपुर पहुंचे। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यहां नगर पालिका सभागार में भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष रावत खां लाडवाण, भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पार्षद सुमित्रा आर्य, रेणु कोचर, विजयलक्ष्मी पारीक, बाबूलाल लोहिया, ओम सिंह मोहिल, सुरेश खींची, पालिका अधिकारी अखिलेश पारीक, संजय बारासा एवं श्याम बर्वासा व अन्य पालिकाकर्मी आदि मौजूद रहे और टीवी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के भाषण सहित पूरा कार्यक्रम देखा।