लाडनूं। अखिल भारतीय किसान सभा के तत्वावधान में किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन यहां उपखंड अधिकारी अनिल कुमार को सौंपा और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया। किसानों के इस आठ सूत्रीय ज्ञापन में बताया गया है कि 4 साल पूर्व बनवाए गए
कैंचुआ खाद के पौंड का भुगतान चार साल बाद भी नहीं किया गया है, सरकार द्वारा तत्काल उसका किसानों को भुगतान करने ट्रेक्टर-ट्रोली को पंजीकरण से मुक्त रखा जाने, किसानों को अबाधित रूप से 6 घंटे बिजली दी जाने, गांवों में पेयजल की पुख्ता व्यवस्था की जाने, किसान नेता राकेश सिंह टिकैत के हमलावरों की गिरफ्तारी के सम्बंध में समुचित कार्रवाई की जाने, सहकारी बैंकों के ऋणी किसानों को ब्याजमुक्त किया जाने, किसानों को बीमा क्लेम दिए जाने तथा वर्षा से पूर्व किसानों को निःशुल्क बीजों का वितरण करवाए जाने की मांगे की गई है। ज्ञापन देने वालों के रूपाराम गोरा बाकलिया, पूर्व सरपंच मोहनराम जानूं, पन्नाराम भामू, भंवरलाल ढाका, प्रभुराम भारी चन्द्राई, मांगूराम सारण, भंवरलाल सारण, मदनलाल बेरा, गोपीराम बिजारणियां, जगदीश घिंटाला आदि शामिल थे।