लाडनूं (कलम कला संवाददाता)। निकटवर्ती ग्राम दुजार में स्वामी समाज की पुनिया पंचायत के नव निर्मित भवन का उद्घाटन किया गया। समाज के सामूहिक सहयोग से इस सुन्दर पंचायत-भवन का निर्माण सम्पन्न किया गया। इस असवर पर केप्टन भंवर लाल स्वामी ने सभी भामाशाहों का आभार जताया।
महावीर, रामनारायण, बीरमदेव, योगेन्द्र भास्कर, बालकिशन, दयाल, महेन्द्र, ओमप्रकाश, सांवरमल,
संदीप, बलवीर, शिवतत्त्व आदि के साथ उद्घाटन समारोह में भारतीय सेना में कार्यरत दर्जनों सैनिकों सहित समाज के सैंकड़ों लोग शामिल हुए।