लाडनू. Ladnun नगरपालिका nagarpalika के जमादार,सफ़ाई कर्मचारियों, टेम्पो चालक,कार्यालय कमचारियो ने मिलकर हरीश चंद्र लोहिया के ईलाज के लिए 1लाख 51हज़ार की नगद सामूहिक राशि व 10 हज़ार की राशि ऑनलाइन सौंपकर मानवता का बहुत ही सुंदर संदेश दिया है शिक्षक विनोद परिहार ने बताया की हरीशचंद्र को अप्लास्टिक एनिमिया नाम की गंभीर बीमारी है
जिससे हरीश के शरीर में खून नहीं बनता है इसके स्थाई समाधान के लिए बोर्नमेरो ट्रान्सप्लांट बताया था जो की 9 जून को हो गया बच्चे का परिवार BPL श्रेणी ओर गरीब है जिससे ईलाज के लिये आर्थिक सहयोग की ज़रूरत थी
इसने कई संस्थाएँ भी आगे आई टीम मानवता ने बच्चे के आर्थिक सहयोग के लिए आगे आया है इसके अलावा डीडवाना के वाल्मीकि सफ़ाई कर्मचारियों से 101100 सूजानगढ़ से 139100,छापर से 41000 डुंगरगढ़ से 42000 प्राप्त हुये इस मोके पर si संजय बारासा,जमादार महेंद्र चिंडालिया ,हरेंद्र लोहिया ,ओमप्रकाश पँवार ,सुखराम प्रकाश चाँवरिया सुदेश चाँवरिया ,गणेश चिंडालिया सूरज चिंडालिया भागचन्द चिंडालिया विनय सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।