नागौरी मेथी पर वैज्ञानिक अनुसंधान की मांग
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में
लाडनूं में कृषि वैज्ञानिक केन्द्र खोले जाने की मांग भी की
लाडनूं। kalamkala.inभारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की शासकीय निकाय की बैठक में लाडनूं के जगदीश सिंह राठौड़ ने लाडनूं में कृषि वैज्ञानिक केन्द्र खोले जाने की मांग उठाई, जिस पर उसे भविष्य की योजना में शामिल किया गया। उन्होंने कृषि अनुसंधान केन्द्र मौलासर व अठासनी की समस्याओं को भी उठाया और उनके निराकरण का प्रस्ताव पारित करवाया। इसके अलावा नागौर जिले के महत्वपूर्ण कृषि उत्पाद नागौरी मेथी के बारे में राठौड़ द्वारा उठाई गई मांगों पर बैठक में विचार किया गया। राठौड़ ने बैठक में कहा कि आईसीएआर में केशर की तरह ही नागौरी मेथी पर भी वैज्ञानिक अनुसंधान होना चाहिए।