5 लाख का लोन पास होने का झांसा देकर बुलाया था सुजानगढ़
सुजानगढ़। मंगलवार को छापर में एक 30 साल की विवाहिता की मौत पर बवाल हो गया। परिवारजनों सहित लोगों ने 2 जनों पर दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए महिला की लाश को सड़क के पास गाड़ी में रखकर प्रदर्शन किया। आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।
सहमति के बाद किया अंतिम संस्कार
दोपहर तक चले घटनाक्रम के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा देने, मृतका के 3 बच्चों के लिए शिक्षा, भरण पोषण व पति को नौकरी देने सहित दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस के साथ सहमति बनने के बाद दोपहर बाद शव का अंतिम संस्कार किया। मामले के मुख्य आरोपी से पुलिस हिरासत में पूछताछ चल रही है। वहीं दलित संगठनों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं किए जाने की पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।
फोन आया था, लोन पास हो गया
मामले को लेकर मृतका के पति ने छापर थाने में रिपोर्ट दी कि 26 जून की सुबह उसकी पत्नी के पास लाछड़सर के मामराज पुत्र भगवानाराम जाट का फोन आया। उसने कहा कि तुम्हारा 5 लाख का लोन पास हो गया है। तुम सुजानगढ़ आ जाओ। वह मामराज के बताए अनुसार निकल गई।
सिर से खून बह रहा है, हो सके तो बचा लो
दोपहर में पत्नी का फोन आया तो रोते हुए बताया कि मामराज ने अपने एक साथी के साथ मिलकर उसके साथ रेप किया। मारपीट कर सड़क पर घसीटा है। सिर से खून बह रहा है। हो सके तो बचा लो। रिपोर्ट में बताया कि इस दौरान पीछे से मामराज के एक साथी की आवाज आई कि इसे मार दो नहीं तो दोनों फंस जाएंगे। इसके बाद फोन कट गया फिर नहीं उठा।
हॉस्पिटल में छोड़कर भागना चाहते थे
पति ने बताया कि घटना को लेकर बैनाथा लोगों से जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि 2 जने तुम्हारी पत्नी को बाल पकड़कर घसीट रहे थे। सड़क किनारे लाल रंग की बाइक खड़ी है। जानकारी करने पर पता चला कि दोनों उसकी पत्नी को बीदासर के एक निजी हॉस्पिटल में ले गए। वे उसे उसी हालत में छोड़कर जाना चाहते थे। लेकिन हॉस्पिटल वालों ने मना कर दिया। फिर दोनों उसे गाड़ी में डालकर बीकानेर ले गए जहां उसकी लाश को लावारिश छोड़ वापस आ गए।