*बासनी ईओ अनिता बिरड़ा चौधरी ने चार्ज संभाला*
नागौर। नगरपालिका बासनी में शुक्रवार को सुबह ईओ अनिता बिरड़ा चौधरी ने विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर मोहम्मद कलीम एईएन नागौर, पार्षद नदीम मण्डल, अहमद हसन समाजिक कार्यकर्ता, हैदर अशफाकी समाजसेवी, अरशद हुसैन एनजीओ अध्यक्ष, मडुराम नगरपालिका स्टाफ सहित अनेक बासनीवासियों ने ईओ अनिता बिरड़ा चौधरी का पुष्पमाला भेंटकर स्वागत किया। ईओ ने कहा कि सब मिलकर नगरपालिका बासनी में विकास कार्यो मे कोई कमी नही आने दी जाएगी। पेंडिंग कार्यो को जल्द करवाने की पूरी कोशिश रहेगी।