जसवंतगढ़। स्थानीय महिला एवं बाल विकास विभाग के संगठन ने संगठन को मजबूती व आंदोलन में सहयोग के लिये सेवानिवृत शिक्षक, कर्मचारी नेता तथा पूर्व जिला परिषद सदस्य पन्नालाल भामू रोडू, कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद घिंटाला कसुम्बी एवं शिक्षक संघ अम्बेडकर के प्रदेश सचिव चंद्राराम मेहरा फिरवासी
को संरक्षक मंडल का सदस्य बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त तीनों कर्मचारी, दलित, मजदूर व आमजन के हितार्थ -कल्याण हेतुसंघर्षरत हैं। संगठन की माया कंवर, भंवरी देवी, मंजू शर्मा तथा पुष्पा सहित दर्जन भर कार्यकर्त्ताओं ने यह जानकारी देते हुये ख़ुशी जताई और आगामी कोर कमेटी की बैठक में पांच विभिन्न विभागों के कर्मठ कार्यकर्त्ताओं को भी शामिल करने की बात कही।