महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर लाडनूं के गांधी चौक में कार्यक्रम आयोजित कर दी श्रद्धांजलि
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को यहां गांधी चौक में नगरपालिका की ओर से एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अधिशाषी अधिकारी तौफीक़ अहमद ने महात्मा गांधी के जीवन और कृतित्व पर प्रकाश डाला। गांधी दर्शन समिति के संयोजक खींवाराम घिंटाला ने महात्मा गांधी की विचारधारा और उनके सिद्धांतों के बारे में बताया। भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुमित्रा आर्य ने बापू के सिद्धांतों का अनुगमन करने की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए गए। इस अवसर पर नगर पालिका के कर्मचारियों ने रामधुन और महात्मा गांधी के प्रिय भजनों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में पार्षद रेणु कोचर, जिला परिषद सदस्य जयराम बुरड़क, अब्दुल हमीद मोयल, शिम्भुसिंह जैतमाल, संजय बारासा, भंवरसिंह, नंदकिशोर चौधरी, वेदप्रकाश आदि उपस्थित रहे।